TRENDING TAGS :
Hamirpur News: स्वामी ब्रह्मानंद पर पुस्तक का विमोचन, डॉ. धनपत सिंह ने लिखी है किताब
Hamirpur: बृजरानी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ धनपत सिंह द्वारा स्वामी ब्रह्मानन्द के जीवन वृतान्त को वर्णित करते हुए लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया।
Hamirpur News: राठ में स्वामी ब्रह्मानन्द के 128वें जन्मोत्सव पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय में पूर्व कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार व बृजरानी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ धनपत सिंह द्वारा स्वामी ब्रह्मानन्द के जीवन वृतान्त को वर्णित करते हुए लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया।
पुस्तक का विमोचन के समय ये रहे मौजूद
पुस्तक का विमोचन फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत, संयुक्त सचिव भारत सरकार एनबीएस राजपूत आईएएस, अमर पाल सिंह आई आर एस, विनोद राजपूत आईईएस, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, पूर्व विधायक चौधरी राजेन्द्र, महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ इंद्रपाल सिंह सहित तमाम लोगों ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुस्तक के लेखक डॉ धनपत सिंह ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानन्द के जीवन दर्शन पर बीते 26 जनवरी 2021 को उन्होंने एक ग्रन्थ की रचना की थी। उसी को संक्षिप्त रूप में लाकर स्वामी ब्रह्मानंद द्वारा रचित ब्रह्मानंद तरिंगिणी को समाहित करते हुए इस पुस्तक की रचना की है। जो स्वामी जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी।
स्वामी जी को लोग असल मायने में ज्यादा से ज्यादा जान सकें: डॉ संतोष सिंह
बृजरानी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ संतोष सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस किताब के माध्यम से उनका लक्ष्य होगा कि स्वामी जी को लोग असल मायने में ज्यादा से ज्यादा जान सकें। इसके अलावा उनका संकल्प ये भी है कि किताब से अर्जित होने वाली धनराशि स्वामी ब्रह्मानन्द के साहित्य के प्रकाशन और समाज सेवा में खर्च करेंगे।
स्वामी जी मानव ही नहीं महामानव थे: डॉ. संतोष सिंह
डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि स्वामी जी मानव ही नहीं महामानव थे। जिन्होंने धरती पर अवतार लेकर शिक्षा ही नहीं वरन तमाम सामाजिक क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंने महिला उत्थान, समाज मे व्याप्त दहेज, वेश्यावृत्ति जैसी कुरीतियों से भी दूर रहने का संदेश दिया है। जिसे जीवन मे उतारने की बहुत आवश्यकता है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान उमाकान्त राजपूत, लल्लू भैया, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र राजपूत, कमलेश सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, केजी अग्रवाल, नृपत सिंह, राजेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।