×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना का होगा खात्मा: प्राइवेट पैथालॉजी में होगी फ्री जांच, CMO का आदेश

जनपद के प्राइवेट पैथालॉजी व तीन निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस की नि:शुल्क जांच की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग इन सभी को कोरोना की एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराएगा।

Newstrack
Published on: 2 Sept 2020 6:52 PM IST
कोरोना का होगा खात्मा: प्राइवेट पैथालॉजी में होगी फ्री जांच, CMO का आदेश
X
कोरोना को लेकर हमीरपुर cmo ने की बैठक (file photo)

हमीरपुर: जनपद के प्राइवेट पैथालॉजी व तीन निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस की नि:शुल्क जांच की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग इन सभी को कोरोना की एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराएगा। इसे लेकर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रजिस्टर्ड प्राइवेट पैथालॉजी संचालकों की बैठक भी हुई।

ये भी पढ़ें:ऐसे हारेगी महामारी: घर पर रहकर दे कोरोना को मात, इतने मरीज हुए ठीक

प्रतिदिन कम से कम 1400 के आसपास सैंपल लेकर जांचें की जा रही हैं

जनपद में मार्च से लेकर अब तक एंटीजन, ट्रूनेट, आरटीपीसीआर के माध्यम से करीब 51000 कोरोना की जांचें की जा चुकी हैं। इनमें कल मंगलवार तक 674 से लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रतिदिन कम से कम 1400 के आसपास सैंपल लेकर जांचें की जा रही हैं। जांचों की रफ्तार बढ़ाने को लेकर अब प्राइवेट पैथालॉजी संचालकों को भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसके लिए इन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीजन टेस्ट किट प्रदान की जाएंगी।

corona vaccine (social media)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान की अध्यक्षता में हुई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के पैथालॉजी संचालकों और आयुष्मान भारत में रजिस्टर्ड तीन निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक हुई। बैठक में डॉ.सचान ने जिलाधिकारी के निर्देश के बाद रजिस्टर्ड प्राइवेट पैथालॉजी संचालकों को कोरोना की नि:शुल्क जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि इसके लिए जरूरी किटें और अन्य सामग्री स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराएगा। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के पैथालॉजी में बगैर कोई शुल्क लिए जांच की जाएगी। निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की भी कोरोना की जांच नि:शुल्क होगी। अगर कहीं से शिकायत मिलती है कि कोरोना की जांच के नाम पर पैसा वसूला गया है तो संबंधित पैथालॉजी और निजी अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक, देखें तस्वीरें

सीएमओ ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है। मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी हैं। लोग प्राइवेट पैथालॉजी में जांच के नाम पर ज्यादा पैसा वसूले जाने के डर की वजह से नहीं आ रहे हैं। इसलिए शासन-प्रशासन ने रजिस्टर्ड पैथालॉजी में नि:शुल्क जांच के आदेश दिए हैं। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

रविंद्र सिंह, हमीरपुर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story