×

राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया ऐसे, दिया गया कुपोषण को हराने के लिए ये संदेश

आंगनबाड़ी केंद्रों और कुपोषण, एनीमिया के शिकार लाभार्थियों के दरवाजे पर सहजन और आंवला के पौधे लगाएं गए। कुछ लाभार्थियों के आंगन में हरी सब्जियों के बीज रोपित किए गए।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Sept 2020 8:38 PM IST
राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया ऐसे, दिया गया कुपोषण को हराने के लिए ये संदेश
X
आंगनबाड़ी केंद्रों और कुपोषण, एनीमिया के शिकार लाभार्थियों के दरवाजे पर सहजन और आंवला के पौधे लगाएं गए। कुछ के आंगन में हरी सब्जियों के बीज रोपित किए गए।

हमीरपुर : मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कुपोषण, एनीमिया के शिकार लाभार्थियों के दरवाजे पर सहजन और आंवला के पौधे लगाएं गए। कुछ लाभार्थियों के आंगन में हरी सब्जियों के बीज रोपित किए गए। कुपोषण को हराने को लेकर तीन रंग के खाद्य पदार्थों (सफेद, हरा और पीला) को रोजमर्रा के भोजन में शामिल करने पर जोर दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि जिले में 1500 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। करीब 12996 कुपोषित और अति कुपोषित बच्चे चिन्हित है। इसके अलावा 300 से अधिक ऐसी किशोरियां हैं, जो एनीमिया की शिकार हैं।

यह पढ़ें...GST पर एलान: मिला इतने दिन का समय, जमा करना होगा बकाया टैक्स

सहजन और आंवला के पौधे

इसलिए आज पोषण माह के दूसरे दिन इन सभी केंद्रों और लाभार्थियों के दरवाजे पर संबंधित केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहजन और आंवला के पौधे लगाए।

कुछ लाभार्थियों के आंगन में हरी सब्जियों, लौकी, पालक, कद्दू, भिण्डी जैसी सब्जियों के बीज रोपे गए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को कुपोषण से मुक्ति के लिए तीन रंग के खाद्य पदार्थों सफेद, पीला और हरे को अपने खाने में शामिल करने की सलाह दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सफेद रंग में चावल, दूध, पीले रंग में दालें, पके हुए मौसमी फल और हरे में सब्जियां हैं। प्रतिदिन इनके सेवन से कुपोषण और एनीमिया (रक्ताल्पता) दूर रहता है।

hamirpur plant सोशल मीडिया से

यह पढ़ें...गिरफ्तारी के बाद रिया ने किया ये काम, अंकिता-सुशांत की बहन ने दिया ऐसा रिएक्शन

वृक्षारोपण कर कुपोषण भगाने के उपाय

पोषण माह की शुरुआत में शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है। शहर के खालेपुरा और पुराना बेतवा घाट में मंगलवार को पोषण माह के दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्र के पास वृक्षारोपण व पोषण वाटिका किया गया।

जिसमें शहर की सीडीपीओ कामिनी पाल और सुपरवाइजर सुमनलता ने लाभार्थियों के क्षेत्र में सहजन, अमरूद, नींबू, आम और फलदार पौधे लगाए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वृक्ष लगाए जिसका लाभ कुपोषण से बचने में आएगा।

इस कार्यक्रम में शाहनाज बानो, रुचि साहू, कुंती देवी व वार्ड सभासद जुनैद व संजय धुरिया मौजूद रहे। शहर के पुराना यमुना घाट कजियाना स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story