×

Hamirpur News: कलयुगी मां ने जन्म देते ही बच्ची को झाड़ियों में फेंका, गांव की महिला ने नवजात की बचाई जान

Hamirpur News: अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अब नवजात शिशु की हालत ठीक बताई जा रही है।

Ravindra Singh
Published on: 2 Oct 2022 1:24 PM IST
Hamirpur News
X

Hamirpur News (photo: social media)

Hamirpur News: पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के नवैनी गांव का है। जहाँ पर कलयुगी मां ने एक नवजात बच्ची को जन्म देते ही झाड़ियों में मरने के लिए फेक दिया। वही सुबह गांव की महिला शौच करने के लिए खेतों की ओर गई तो देखा बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। पास जाकर देखा तो झाड़ियो पर एक नवजात बच्ची रो रही थी । जिसको उठाकर गांव की इंद्र कुमारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अब नवजात शिशु की हालत ठीक बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी । गांव के कुछ औरतों ने बताया कि देवी मां की कृपा से बच्ची की जान बच सकी । जहाँ देश में एक तरफ नवरात्रि के त्यौहार पर मां दुर्गा की पूजा चल रही है वही कलयुगी मां ने इस घिनौने कृत करके मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेक दिया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story