×

Hamirpur News: सांसद ने 173 दिव्यांगजनों को दी मुस्कान, 21 लाख से अधिक के उपकरण बांटे

Hamirpur News Today: भरुआ सुमेरपुर ब्लाक परिसर में रविवार को सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कुरारा, मौदहा एवं सुमेरपुर क्षेत्र के 173 दिव्यांगजनों सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग वितरित किये।

Ravindra Singh
Published on: 20 Nov 2022 8:47 PM IST
Hamirpur News In Hindi
X

सांसद ने 173 दिव्यांगजनों को दी मुस्कान

Hamirpur News Today: भरुआ सुमेरपुर ब्लाक परिसर में रविवार को सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कुरारा, मौदहा एवं सुमेरपुर क्षेत्र के 173 दिव्यांगजनों सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग वितरित किये। सहयोगी उपकरण पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे चमक उठे।

इन क्षेत्र के 173 दिव्यांगजनों को दिए उपकरण

रविवार को केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वाधान में एलमिको द्वारा आयोजित दिव्यांग जन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कुरारा, मौदहा एवं सुमेरपुर क्षेत्र के 173 दिव्यांगजनों को उपकरण दिए गए। समारोह में कुल मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 10, ट्राईसाइकिल 118, फोल्डिंग व्हीलचेयर 14, वैशाखी 70, वाकिंग स्टिक 45, कान की मशीन 8, एमएसआईईडी 2, सीपी चेयर 2, स्मार्टकेम 7, स्मार्टफोन 1, एडीएल किट फोन सहित 2, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 27 लोगों को प्रदान किए गए। कुल 306 उपकरण वितरित किए गए। उपकरणों की कीमत 21.66 लाख है।

डबल इंजन की सरकार सभी के हितों को ध्यान रखकर कर रही कार्य: सांसद

सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। अगर कोई पात्र लाभ से वंचित हो गया है तो उसे जल्द लाभ दिलाया जाएगा। समारोह को विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, हमीरपुर महोबा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, एडीएम न्यायिक नागेंद्र नाथ, मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी रामलखन गुर्जर,बीडीओ विपिन कुमार व एलमिको के कनिष्क प्रबंधक सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन मुनीर खान ने किया।

मौलाना सलीम मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट

मौदहा कस्बा के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर (गाजीपुर) ने राजाकरन हॉकी एकेडमी करनाल को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी और राजाकरन सिंह हॉकी एकेडमी करनाल के बीच मैच खेला गया। जिसमें शुरुआत से ही गाजीपुर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए मैच के तीसरे और आठवें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। करनाल की टीम कुछ समझ भी नहीं पाई थी कि मैच के 19वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर गाजीपुर ने पहले हॉफ में ही तीन शून्य की बड़ी और निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। हालांकि गाजीपुर की गोल करने की भूख यहां पर भी खत्म नहीं हुई और मैच के 35, 58, 59वें मिनट में तीन फील्ड गोल दागकर मैच को 6-0 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

हमीरपुर रोडवेज परिसर में गेट मीटिंग

हमीरपुर।उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के कार्यकर्त्ताओं ने रविवार को हमीरपुर रोडवेज परिसर में गेट मीटिंग कर रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राठ डिपो के साथ बैठक आहूत हुई।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर अकील अहमद के अवकाश पर चले जाने के कारण क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय चित्रकूट धाम बाँदा के निर्देशानुसार चार्ज में आए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राठ डिपो के साथ बैठक में उनकी लगभग सभी बिंदुओं पर सहमति बनी है। जिसमें एआरएम द्वारा कई महत्वपूर्ण आदेश जारी करने के आदेश दिए गए हैं। संगठन एआरएम द्वारा लिए गए नीतिगत से सहमत हुआ है। जिससे 21 नवंबर से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित किया गया।

नीतिगत आदेशों के विपरीत कोई स्थिति उत्पन्न: संगठन कार्यकर्ता

संगठन के कार्यकर्त्ताओ ने कहा कि यदि अकील अहमद सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक हमीरपुर द्वारा आज लिए गए नीतिगत आदेशों के विपरीत कोई स्थिति उत्पन्न की जाती है तो संगठन पुनः धरना प्रदर्शन के लिए स्वतंत्र होगा।

इस दौरान ये रहे मौजूद

इस दौरान हमीरपुर डिपो शाखा के पदाधिकारियों सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष तारिक हुसैन, जिला अध्यक्ष शिवशरण सिंह, शाखा मंत्री आरएस गौतम, संगठन मंत्री मोहन लाल व हिमांशु प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूल चंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, राहुल सिंह, अमन शुक्ला, सोनू सिंह, पूर्व मंत्री सुनील कुमार दोहरे, राजेन्द्र प्रसाद, मुन्ना लाल, सुशील द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story