×

पंचायत चुनाव: अनोखे अंदाज में महिला प्रत्याशी का नामांकन, देख रह जाएंगे हैरान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुस्करा सीट की महिला प्रत्यासी ने अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुँची।

Ravindra Singh
Report By Ravindra SinghPublished By Monika
Published on: 13 April 2021 3:44 PM IST (Updated on: 13 April 2021 4:55 PM IST)
पंचायत चुनाव: अनोखे अंदाज में महिला प्रत्याशी का नामांकन, देख रह जाएंगे हैरान
X

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की महिला प्रत्यासी (फाइल फोटो  ) 

हमीरपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन पहले दिन प्रत्याशियों ने सादगी के साथ कलेक्ट्रेट में किया। नामांकन गेट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रही। वही आम आदमी पार्टी से मुस्करा सीट की महिला प्रत्यासी ने अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंची। नामांकन के बाहर सरकार की गाइड लाइन की जमकर उड़ी धज्जियां।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के 17 सीट का नामांकन मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ । सुबह से ही कलेक्टेट गेट के बाहर पुलिस तैनात रही। वही पहले दिन सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशी ने सादगी के साथ नामांकन किया। पुलिस ने नामांकन करने से पहले प्रत्याशियों को मास्क लगाने को कहा और उसके बाद ही अंदर प्रवेश कराया। वही दोपहर बाद आम आदमी पार्टी से मुस्करा सीट से महिला प्रत्याशी ने नामांकन करने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया। महिला प्रत्याशी बैलगाड़ी में बैठकर अपने समर्थकों के साथ रोड़ शो के साथ नारेबाजी करते हुए नामांकन करने पहुंची। वही अन्य प्रत्याशियों ने सादगी के साथ नामांकन किया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story