×

Hamirpur News: बैलगाड़ी में विदा हुई दुल्हन, दुल्हे ने कि पिता की इच्छा पूरी, खूब हो रही प्रसंशा

Hamirpur News शादी संपन्न होने के बाद विदाई की बेला आई तो दूल्हे ने लक्जरी कार से विदाई कराने से साफ इंकार कर दिया। उसने दुल्हन पक्ष के लोगों से कहा कि पिता की इच्छा है कि पुरानी परम्परा के तहत बैलगाड़ी से ही दुल्हन की विदाई कराई जाए।

Ravindra Singh
Published on: 3 Feb 2025 8:48 PM IST
Hamirpur News
X

दुल्हन को बैलगाड़ी में विदा करा ले जाता दूल्हा (Photo- Social Media)

Hamirpur News: हमीरपुर जनपद के राठ में अपने किसान पिता की इच्छा पूरी करने के लिए पुरानी परम्पराओं को निभाते हुए लक्जरी कार के बजाय एक युवक ने विवाह के बाद बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई कराई। बैलगाड़ी से विदाई का नजारा देखने के लिए महिलाओं सहित आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस शादी को देखकर प्रसंशा कर रहा है। दुल्हन को बैठाकर दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी से अपने घर पहुंचा। जहां परिवार और पड़ोसियों ने दोनों का जोरदार स्वागत किया।

गेस्ट हाउस में हुई शादी

नगर के चरखारी रोड निवासी राजीव उर्फ राजू द्विवेदी एक किसान है। उनके पास 55 बीघा जमीन हैं। उन्होंने अपने पुत्र विवेक उर्फ राजा द्विवेदी की शादी जनपद महोबा के सूपा गांव निवासी राकेश शुक्ला की पुत्री रोहिणी के साथ तय की थी। कन्या पक्ष के लोगों ने कस्बे में आकर गेस्ट हाउस में शादी संपन्न कराने के लिए इंतजाम किए थे। बैंडबाजे के साथ बारात गेस्ट हाउस पहुंची, जहां बारातियों का जोरदार स्वागत और सत्कार किया गया। द्वारचार के बाद वरमाला की रस्में की गईं। बाद में शादी के मंडप में दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए।

दूल्हे ने लक्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी से कराई विदाई

शादी संपन्न होने के बाद सोमवार को विदाई की बेला आई तो दूल्हे ने लक्जरी कार से विदाई कराने से साफ इंकार कर दिया। उसने दुल्हन पक्ष के लोगों से कहा कि पिता की इच्छा है कि पुरानी परम्परा के तहत बैलगाड़ी से ही दुल्हन की विदाई कराई जाए। बैलगाड़ी को खूब सजाया गया। विदाई की बेला में दुल्हन को बैलगाड़ी में दुल्हन को बैलगाड़ी में बैठाने के बाद दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी को हांकते घर तक ले गया। बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई का नजारा देख आम लोग दंग रह गए। बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई का नजारा अलग ही था और नई पीढ़ी इसे देखकर काफी रोमंचित हुई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story