×

Hamirpur News: चित्रकूट पुलिस ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, जारी किया दो पहिया वाहनों के लिए स्टीकर

Hamirpur News: हमीरपुर के मतदाताओं को जागरूक करने व 20 मई को मतदान केंद्र तक लाने हेतु टू व्हीलर स्टीकर जारी किया । जनपद के सभी वाहनों पर चस्पा कर मतदाताओं को जागरूक करेगा।

Ravindra Singh
Published on: 2 April 2024 12:43 PM GMT
Chitrakoot Police launched voter awareness campaign, issued stickers for two wheelers
X

चित्रकूट पुलिस ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, जारी किया दो पहिया वाहनों के लिए स्टीकर: Photo- Newstrack

Hamirpur News: देश में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए जनपद हमीरपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में बाल आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल कृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल बांदा ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के मतदाताओं को जागरूक करने व 20 मई को मतदान केंद्र तक को लाने हेतु टू व्हीलर स्टीकर जारी किया । जनपद के सभी वाहनों पर चस्पा कर मतदाताओं को जागरूक करेगा।

इस अवसर पर जनपद हमीरपुर के बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न ग्रामों से 500 नोडल शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी अपनी अपनी स्कूटी व बाइक सहित उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के साथ मंडलायुक्त व डीआईजी को गाड आफ आनर के बाद जिलाधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया। चन्द्रशेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी नोडल स्वीप के निर्देशन में नोडल अधिकारियों को आयुक्त द्वारा मतदाता शपथ कराई गयी


स्कूटी-बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

इसके साथ ही नोडल प्रभारी ने शिक्षकों की स्कूटी-बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय पर भ्रमण कर जनता को मतदान का महत्व बताया तथा आए हुए नोडल क्षेत्रीय शिक्षकों के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खण्डों को रवाना हुई।


इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआरटीओ तथा जनपद के समस्त विभागों से जनपदीय अधिकारी, कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा के शिक्षक व स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story