×

Hamirpur News: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 52 दावों के 96 लाभार्थियों को रु 2 लाख की मिली सहायता

Hamirpur News: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम समाहरणालय स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में आयोजित किया गया।

Ravindra Singh
Published on: 29 Nov 2024 1:48 PM IST
Hamirpur News: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 52 दावों के 96 लाभार्थियों को रु 2 लाख की मिली सहायता
X

सीएम योगी (social media)

Hamirpur News: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम समाहरणालय स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर डॉ. मनोज कुमार प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना थे।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात आज के कार्यक्रम में विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा सितम्बर 2024 तक स्वीकृत सभी 52 दावों के 96 लाभार्थियों को 02 करोड़ 48 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि से संबंधित स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को प्रदान किए गए। यह धनराशि इन संबंधित लाभार्थियों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पहुंच गई है।

इसके अन्तर्गत तहसील हमीरपुर के 17 दावों में 34 लाभार्थियों को 80.70 लाख रूपये की धनराशि, तहसील मौदहा के 20 दावों में 36 लाभार्थियों को 95.70 लाख रूपये की धनराशि, तहसील राठ के 09 दावों में 15 लाभार्थियों को 42.20 लाख रूपये की धनराशि तथा तहसील सरीला के 06 दावों में 11 लाभार्थियों को 30 लाख रूपये की धनराशि इस प्रकार कुल 2,48,60000 रूपये की धनराशि वितरित की गयी। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर ने कहा कि कृषक की असामयिक मृत्यु होने पर सम्बन्धित परिवार को विभिन्न प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी द्वारा ऐसे परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना संचालित की जा रही है। इससे सम्बन्धित परिवार अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगा। कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि का सदुपयोग किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री सुरेश कुमार, एसडीएम न्यायिक सदर श्री बलराम गुप्ता, तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story