×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hamirpur News: रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में छापेमारी, चोरी मामले में चौथे दिन जांच जारी

Hamirpur News: कर चोरी के मामले में रिमझिम इस्पात ग्रुप के खिलाफ की जा रही आयकर विभाग की कार्रवाई में दिल्ली की टीम भी शामिल हो गई है। वहीं, डाटा क्लोनिंग के विशेषज्ञ उन्नाव और हमीरपुर स्थित फैक्ट्री में पहुंच गए हैं।

Ravindra Singh
Published on: 2 Dec 2024 12:20 PM IST
Hamirpur News: रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में छापेमारी, चोरी मामले में चौथे दिन जांच जारी
X

रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में छापेमारी, चोरी मामले में चौथे दिन जांच जारी (social media)

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में रिमझिम इस्पात ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर चल रही आयकर जांच चौथे दिन भी जारी है। टीम ने हमीरपुर स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में ठेकेदार पिता-पुत्र के आवास पर छापा मारा और दोनों को फैक्ट्री में ले गई। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कर चोरी के मामले में रिमझिम इस्पात ग्रुप के खिलाफ की जा रही आयकर विभाग की कार्रवाई में दिल्ली की टीम भी शामिल हो गई है। वहीं, डाटा क्लोनिंग के विशेषज्ञ उन्नाव और हमीरपुर स्थित फैक्ट्री में पहुंच गए हैं।

दोनों जगहों पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि का डाटा बरामद किया जा रहा है। हमीरपुर के सुमेरपुर नगरी में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। कल दिल्ली से आयकर विभाग की टीम भी फैक्ट्री में पहुंची और गहन जांच शुरू की। टीम ने फैक्ट्री के ठेकेदार ओपी द्विवेदी और अखिलेश द्विवेदी निवासी बांकी मार्ग के आवासों पर छापा मारा। टीम पिता-पुत्र दोनों को अपने साथ फैक्ट्री ले गई।

टीम को शक है कि कार्रवाई के दौरान फरार हुए उद्योग फैक्ट्री के डायरेक्टर योगेश अग्रवाल ने ठेकेदार के घर में शरण ले रखी थी। सूत्रों के मुताबिक तीन दशक पहले दिवालिया घोषित हो चुकी वंदना स्टील के नाम से हो रहे कारोबार के अभिलेख मिले हैं। फैक्ट्री की जगह वंदना स्टील में पार्किंग के साथ आवासीय कॉलोनी बना दी गई है।

सूत्रों का दावा है कि टीम ने वंदना स्टील से आधा ट्रक अभिलेख जब्त किए हैं। सूत्रों का कहना है कि आयकर की जांच में अब तक बोगस फर्मों के जरिए फर्जी खरीद-फरोख्त के पुख्ता सबूत मिले हैं। बताया गया कि अब कंपनी के देशभर में करीब 35 ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई चल रही है। जबकि कानपुर शहर में सभी 25 ठिकानों पर जांच की जा रही है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story