×

Hamirpur News : जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों के बीच फायरिंग, एक की मौत

Hamirpur News : कस्बा निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व.आनंदी प्रसाद पालीवाल की पुश्तैनी जमीन ग्राम पंचायत चन्दपुरवा बुजुर्ग के मजरा इटरा में है। जमीन बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा है।

Ravindra Singh
Published on: 7 Jan 2025 8:16 PM IST
Hamirpur News
X

 जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों के बीच फायरिंग (Pic- Social Media)

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के थानाक्षेत्र के ग्राम इटरा में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को सुबह दो भाइयों के मध्य जमकर गोलियां चली। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और पिता पुत्र घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार चल रहा है।

कस्बा निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व.आनंदी प्रसाद पालीवाल की पुश्तैनी जमीन ग्राम पंचायत चन्दपुरवा बुजुर्ग के मजरा इटरा में है। पूर्व चेयरमैन की मौत के बाद इस पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर इनके पुत्र पूर्व प्रधान राहुल उर्फ टिंकू पालीवाल एवं आलोक पालीवाल के मध्य विवाद है। बताते हैं कि कुछ जमीन पर इस वर्ष आलोक पालीवाल ने अन्य भाइयों के साथ मिलकर गेहूं की फसल बोई थी। जिस पर टिंकू पालीवाल पानी नहीं लगाने दे रहा था।

सोमवार की रात आलोक पालीवाल अन्य भाइयों के साथ खेत में पानी लगवाने के लिए पहुंचा था। इसकी जानकारी सुबह टिंकू पालीवाल को हुई तो सुबह टिंकू पालीवाल अपने पुत्र आयुष (18), रखवार राजू सोनकर एवं फूल सिंह प्रजापति (40) निवासी नरजिता थाना जसपुरा बांदा के साथ खेत पहुंचा और पानी लगाने के लिए बिछाई गई पाइप हटाने लगा। इसी बीच आलोक पालीवाल अपने अन्य भाइयों के साथ आ धमका और वाद विवाद के बाद फायरिंग शुरू कर दी।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

इस घटना में गोली लगने से फूल सिंह प्रजापति की मौके पर मौत हो गई और टिंकू पालीवाल के साथ उसका पुत्र आयुष पालीवाल घायल हो गया। जबकि राजू सोनकर बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना टिंकू पालीवाल ने थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह एवं डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर राजेश कमल अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।

इसके बाद उन्होंने घटनास्थल को भी देखा और थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह को जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की निर्देश दिए। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा भी घटनास्थल पहुंची और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की निर्देश दिए।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story