×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hamirpur News: रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही में जीएसटी की छापेमारी

Hamirpur News: बुधवार की रात करीब 11:00 बजे कस्बे में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही में लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम ने छापा मारा। रात की शिफ्ट में मजदूरों ने कार्य किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Nov 2024 12:18 PM IST (Updated on: 28 Nov 2024 12:20 PM IST)
Hamirpur News: रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही में जीएसटी की छापेमारी
X

रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही में जीएसटी की जीएसटी की छापेमारी   (फोटो:सोशल मीडिया )

Hamirpur News: जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड एंव जूही में लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम ने रात 11:00 बजे कर छापेमारी की है। हालांकि रात्रि की शिफ्ट में काम होता रहा। लेकिन सुबह वर्करों को प्रवेश करने नहीं दिया गया है। जिससे फैक्टरी का उत्पादन ठप हो गया।

राज्य कर विभाग जीएसटी चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत पान मसाला उद्योगों के बाहर जीएसटी टीमें गठित करके 24 घंटे निगरानी शुरू की थी। जिससे इनमें हड़कंप मच गया था और प्रत्येक ई-बिल को चेक करने का बाद ही माल की निकासी करने दी जा रही है। इससे टैक्स में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। इसी के मद्देनजर अब राज्य कर विभाग ने आयरन व स्टील की फैक्टरियों के बाहर भी टीम गठित करके निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम ने छापा मारा

इसी के तहत बुधवार की रात करीब 11:00 बजे कस्बे में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड व जूही में लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम ने छापा मारा। रात की शिफ्ट में मजदूरों ने कार्य किया। लेकिन सुबह की शिफ्ट के वर्करों को प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके चलते फैक्ट्री का उत्पादन ठप हो गया है।


टीम में आए अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। आशंका है कि फैक्टरी में भारी मात्रा में जीएसटी चोरी की जा रही है। अधिकारियों ने छापेमारी के लिए फैक्टरी के मुख्य गेट को बंद कराकर पुलिस का पहरा बाहर बिठा दिया है। साथ ही वह कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। देखना है कि यह जीएसटी टीम कब तक जांच करती है और जांच के पश्चात क्या निकाल कर आता है।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story