×

Hamirpur News: जनपद को सीएम डैशबोर्ड में मिली तीसरी रैंक, DM घनश्याम मीना बोले पहली रैंक का करेंगे प्रयास

Hamirpur News: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की राजस्व एवं विकास विभाग की सम्मिलित रैंक में जनपद को 88.80% अंक के साथ प्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। विकास कार्यों में भी प्रदेश स्तर पर 94.10% अंकों के साथ जनपद को तीसरी रैंक प्राप्त हुई है ।

Ravindra Singh
Published on: 11 Dec 2024 6:40 PM IST
Hamirpur News ( Pic- Newstrack)
X

Hamirpur News ( Pic- Newstrack)

Hamirpur News: नवंबर 2024 की शासन द्वारा जारी की गई विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को अब तक की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की राजस्व एवं विकास विभाग की सम्मिलित रैंक में जनपद को 88.80% अंक के साथ प्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। विकास कार्यों में भी प्रदेश स्तर पर 94.10% अंकों के साथ जनपद को तीसरी रैंक प्राप्त हुई है । इसके अलावा राजस्व से संबंधित कार्यों में 81.50% अंको के साथ जनपद को अब तक की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंक प्राप्त हुई है।

इस संबंध में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि जनपद को प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई इस सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी प्रकार से सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी विभागीय योजनाओं/ कार्यों को अच्छे ढंग से क्रियान्वित करते हुए जनपद को प्रदेश में प्रथम रैंक पर लाने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाय।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की विकास कार्यों से संबंधित विभागवार रैंकिंग में अनेक योजनाओं में सभी कार्यों में जनपद को शत प्रतिशत अंको के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। इसके अलावा सीएमआईएस निर्माण कार्य , मध्याह्न भोजन व विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी 90% अंक के साथ ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। राजस्व से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की परियोजनाओं के अंतर्गत पेट्रोल पंपों का सत्यापन आदि में ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। वही आरसीसीएमएस डैशबोर्ड , नामांतरण , पैमाइश , स्वामित्व डैशबोर्ड मे ए ग्रेड प्राप्त हुआ तथा डिजिशक्ति ,संकलित औषधि नमूना एवं कृत कार्यवाही ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, कुर्रा बटवारा, भूमि आवंटन पट्टा डैशबोर्ड , स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति व आइजीआरएस जनसुनवाई में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। इसी बी ग्रेड के चलते जनपद की रैंक थोड़ा खिसक गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story