×

Hamirpur News : हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदा, तीनों की मौत

यूपी के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

Ravindra Singh
Published on: 30 Oct 2024 11:20 AM IST
Hamirpur News : हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदा, तीनों की मौत
X

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंद दिया, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हमीरपुर शहर में रात करीब नौ बजे नो इंट्री खुल जाती है, इससे भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ने लगते हैं। धनतेरस पर शहर के रमेड़ी तरौस निवासी पीडब्ल्यूडी के लिपिक जय प्रकाश सविता अपने दोनों पुत्रों आयुष (13) व अथर्व (12) के साथ बाजार में खरीदारी करके बाइक से घर आ रहे थे। बीती रात जैसे ही वह शहर के अमन शहीद तिराहे पर पीडब्ल्यूडी के पास पहुंचे, तभी कुरारा की ओर जा रहे तेज रफ्तार खाली ट्रक ने पिता-पुत्रों को रौंद दिया। इससे घटना स्थल पर ही आयुष और अथर्व की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शव 15 मीटर तक घिसट गए। घायल पिता को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, परितनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

एएसपी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत हो गई। घायल पिता को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया था, मगर एम्बुलेंस में ही मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story