×

Hamirpur News: महाकुंभ की पेंटिग से दुल्हन सा सज रहा हमीरपुर

Hamirpur News: इस वर्ष प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर कुछ अलग ही इंतजाम किए जा रहे हैं। देश क्या बल्कि विदेश में भी महाकुंभ को लेकर वाल पेंटिंग कराई जा रही है।

Ravindra Singh
Published on: 25 Dec 2024 10:44 AM IST
Hamirpur News: महाकुंभ की पेंटिग से दुल्हन सा सज रहा हमीरपुर
X

महाकुंभ की पेंटिग से दुल्हन सा सज रहा हमीरपुर   (photo: social media )

Hamirpur News: महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज को जहां दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है। वहीं हमीरपुर की दीवारों में भी विभिन्न प्रकार की वाल पेंटिंग करके लोगों को महाकुंभ का दीदार कराने का प्रयास किया जा रहा है। दीवारों पर बनाई गई तस्वीरें महाकुंभ की महत्ता को बयां कर रही हैं। यह तस्वीरें लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

आपको बता दे की इस वर्ष प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर कुछ अलग ही इंतजाम किए जा रहे हैं। देश क्या बल्कि विदेश में भी महाकुंभ को लेकर वाल पेंटिंग कराई जा रही है। ताकि लोगों को महाकुंभ की महत्ता के बारे में पता चले। इसी के मद्देनजर हमीरपुर में भी पूरे जोर शोर से महाकुंभ को लेकर शहर को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्ग के अगल बगल की दीवारों में महाकुंभ की तस्वीरें तैयार की जा रही हैं। जो महाकुंभ की महत्ता को बयां कर रही हैं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों को देखकर लोग अपने आप ठिठक जा रहे हैं और एकटक तस्वीरों को निहारते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें शहर में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। एक बता और शहर की दीवारों पर लग रही ये तस्वीरें स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा देती दिखायी दे रही हैं। इन दीवारों के आसपास गंदगी भी नहीं दिख रही है। शायद आस्था के चलते लोगों का इन पेंटिंग्स से भावनात्मक जुड़ाव हो गया है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story