×

Hamirpur News: खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति में आक्रोश, DM को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा

Hamirpur News: शासन के कड़े निर्देश के बाद भी हमीरपुर के जिम्मेदार अधिकारी खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। कस्बा राठ सहित पूरे जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री अपने चरम पर है।

Ravindra Singh
Published on: 7 March 2025 7:39 PM IST
International Consumer Welfare Committee hands over memorandum to DM to SDM
X

उपभोक्ता कल्याण समिति ने DM को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा (Photo- Social Media)

Hamirpur News: राठ (हमीरपुर)। ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मिलावटखोर मिठाइयों में मिलावट करके जहर समान मिठाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। केमिकल से बनी मिठाइयां काउंटर की शोभा बढ़ा रही हैं तो कहीं शुद्ध दूध व शुद्ध खोया से बनने का दावा करते हुए अलग अलग किस्म की ढेरों रंग बिरंगी मिठाइयां सजाई गई हैं। लेकिन मिलावटखोरों द्वारा इन मिठाइयों में मिलावट करना आम बात हो गई है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति हमीरपुर द्वारा राठ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं। ताकि मिलावटी सामानों से बनी मिठाइयो पर अंकुश लगाया जा सके। क्योंकि मिलावटी मिठाइयां लोगों की सेहत पर बुरा असर डालती है। और ऐसे खाद्य पदार्थों के कारण मानव जीवन खतरे में है।

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने में नाकाम अधिकारी

अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति हमीरपुर जिलाध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने बताया कि शासन के कड़े निर्देश के बाद भी हमीरपुर के जिम्मेदार अधिकारी खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। कस्बा राठ सहित पूरे जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री अपने चरम पर है। जिससे जिले में मिलावटखोरो का गोरखधंधा खूब फलफूल रहा है। जहां लगातार लोग बीमार पड़ रहे और कई बार लोगो की जानें तक चली गई।

मिलावटी दूध, नकली पनीर, अशुद्ध घी, मिलावटी शहद, मिलावटी मिठाइयां, मसाले, फल, सब्जियां हर चीज में मिलावट हो रही है। और बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही है। और मिठाइयो में चाँदी की पन्नी से लिपटी हुई एल्युमीनियम की मिलावट हो सकती है।

मिलावटखोरों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति

यह खतरनाक धातु शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। बताया कि समय समय पर मिलावटखोरों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति तो की गई। लेकिन आज तक मिलावटखोरों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हैं। और खाद्य सुरक्षा मानक कानून का पालन न करके दुकानदारो द्वारा घटतौली करने के साथ कागज से बना डिब्बा मिठाई के साथ तौलकर पूरी रकम उपभोक्ताओं से वसूली जाती है। लेकिन यह कानून के विरुद्ध है। जिसमें एफ आई आर और जुर्माने का भी प्रावधान है।

यह जानते हुए भी मिलावटखोर मनमानी करते नजर आते है। जिस पर उपजिलाधिकारी राठ अभिमन्यु कुमार ने जल्द ही ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, सचिव जय प्रकाश साहू, महासचिव धीरेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री स्वतंत्र सिंह, कोषाध्यक्ष भागवत प्रसाद, मीडिया प्रभारी दीपक साहू, दीपक कुमार, मनोज शास्त्री, भूपेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र सोनी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story