×

Hamirpur News: श्री शैलेश्वर मन्दिर से महाशिवरात्रि पर निकाली गई भगवान शिव की बारात, अद्भुत दिखा नजारा

Hamirpur News: श्री शैलेश्वर मंदिर में ब्रह्म मूरत से ही शिव भक्तों व कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक करने वालो का तांता लगा रहा। शिव बारात में भीड़ को देखते हुए मंदिर सहित नगर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

Ravindra Singh
Published on: 26 Feb 2025 4:59 PM IST
Hamirpur News: श्री शैलेश्वर मन्दिर से महाशिवरात्रि पर निकाली गई भगवान शिव की बारात, अद्भुत दिखा नजारा
X

श्री शैलेश्वर मन्दिर से महाशिवरात्रि पर निकाली गई भगवान शिव की बारात   (photo: social media )

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के 60 किमी दूर स्थित सरीला नगर में श्री शैलेश्वर मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की बारात नन्दी पर बैंड बाजों के साथ निकली। भगवान शिव की बारात में सभी झूम रहे थे। राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण से बरात में सांस्कृतिक,अलौकिक,आध्यात्मिक,देशभक्ति, राष्ट्र भक्ति व दो दर्जन से अधिक टेक्टरों में विद्यालयों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकिया निकाली। नगर के प्रत्येक घरों से सॉन्ग, शुक्र, शनि , नंदी, ब्रह्मा जी, विष्णु, शुक्राचार्य, नोग्रह सहित हाथी,ऊट,एक सैकड़ा से अधिक घोड़े ,दो दर्जन डीजे भी शामिल हुए।

बैंड के कलाकारों द्वारा भोले की बारात में भोले के सुंदर धार्मिक गीतों पर पंचवटी वासी सभी स्वर्गलोक के देवी देवताओं के साथ नाचते झूमते चल रहे थे। बरात का जगह जगह भव्य स्वागत व जलपान किया गया। गीतों के स्वर नंदी पर होकर सवार , शिव जी चले गोरा ब्याहने, आओ महिमा गायें, भोलेनाथ की भक्ति में खो जायें भोलेनाथ की। बरात दरवाजे पर पहुंचते ही दूल्हे की पूजा विधि विधान के साथ की गई। सखियों द्वारा गीत गाए व बारातियों का स्वागत किया गया।

भक्तों व कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक करने वालो का तांता लगा रहा

श्री शैलेश्वर मंदिर में ब्रह्म मूरत से ही शिव भक्तों व कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक करने वालो का तांता लगा रहा। शिव बारात में भीड़ को देखते हुए मंदिर सहित नगर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। शिव विवाह के साथ श्री शैलेश्वर आदर्श विवाह समिति द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। शिव बारात के समापन के बाद प्राचीन रामजान की मंदिर परिसर में भण्डारा पूरी रात्रि चलेगा। नगर में जगह 2 सांस्कृतिक,भजन संध्या,कीर्तन व विद्यालय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम किये गए।

बारात देखने को लेकर छतों पर खासी भीड़

शिव बारात देखने को लेकर छतों पर खासी भीड़ रही। शिव बारात में आकर्षक का केंद्र नन्दी पर सवार शिव बालक और उनके साथ चल रहे भूत पिशाच रहे। शिव व शिव बरात में सम्मिलित शिव भक्तों का जगह जगह जलपान और फूलों से वर्षा कराई गई। शिव बारात में बुन्देखण्ड में आधारित एक से बढ़कर एक झाकिया भी आकर्षण का केंद्र रही। शिवरात्रि में एडीएम व एएसपी सहित स्थानीय अधिकारी व पुलिस बल शिव बारात में सुरक्षा व्य्वस्था का जायजा लेते रहे। शिव बारात को लेकर जगह जगह ड्रोन भव सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story