TRENDING TAGS :
Hamirpur News: विधायक ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में रखी क्षेत्र की समस्याएं
Hamirpur News: क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा कि 80 की दशक में उनकी विधानसभा क्षेत्र के राठ नगर में एक चीनी मिल हुआ करती थी।
विधानसभा के बजट सत्र में क्षेत्र की समस्याओं को बताती क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी (Photo- Social Media)
Hamirpur News: प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत 2025 एवं 2026 के बजट सत्र के दौरान विधान सभा में राठ विधायक ने क्षेत्र के किसानों सहित अन्य समस्याओं को सदन में रखा और उनके निस्तारण की मांग की। उक्त मांगों के पूरे होने पर क्षेत्र के बड़े हिस्से में बालिकाओं के स्नातक की शिक्षा के साथ साथ किसानों को लाभ मिलेगा।
क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने विधानसभा के बजट सत्र में कहां की 80 की दशक में उनकी विधानसभा क्षेत्र के राठ नगर में एक चीनी मिल हुआ करती थी। जिसका वजूद खत्म होने पर यहां बड़ी तादात में पैदा होने वाले गन्ने की फसल का किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इसलिए यहां पर मिल की खाली पड़ी जमीन पर चीनी मिल का निर्माण कराया जाये। इसके साथ ही मुस्कुरा ब्लॉक के पहाड़ी भिटारी माइनर से निकली नहर के आसपास के 15 से 20 गांव के किसानों को उसका पानी नहीं मिल पाता है।
विधायक मनीषा अनुरागी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया
अगर उक्त माइनर में पंप कैनाल बना दिया जाए तो किसानों की जमीनों को कृषि हेतु पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सरीला तहसील के आसपास महिला महाविद्यालय न होने पर बालिकाओं को इंटर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद उनके घर वाले घर में बैठा लेते हैं और उनकी आगे की शिक्षा पर विराम लग जाता है।
अगर सरीला में महिला महाविद्यालय बनाया जाता है। तो इस पिछड़े क्षेत्र की छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने सदन में क्षेत्र के समस्याओं के निस्तारण पर बल दिया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया।