×

Hamirpur News: 26 जनवरी से लागू होगी 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नीति, हेलमेट पहनने पर ही मिलेगा पेट्रोल

Hamirpur News: जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 26 जनवरी 2025 से सभी पेट्रोल पंपो पर नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति लागू होगी। जिसके तहत बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालो को 26 जनवरी 2025 से पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिलेगा।

Ravindra Singh
Published on: 22 Jan 2025 3:59 PM IST
Hamirpur News
X

No Helmet, No Fuel' policy to be implemented in Hamirpur from 26th January (Photo: Social Media)

Hamirpur News: संपूर्ण प्रदेश सहित जनपद में 26 जनवरी 2025 से लागू होने वाली नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

पेट्रोल पंपो पर नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति लागू

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 26 जनवरी 2025 से सभी पेट्रोल पंपो पर नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति लागू होगी। जिसके तहत बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालो को 26 जनवरी 2025 से पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस नीति को सभी पेट्रोल पंपों पर कड़ाई के साथ लागू किया जाए तथा हेलमेट पहनने वाले को ही पेट्रोल दिया जाए । बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल ना दिया जाए। कहा कि दुर्घटना आदि पर हेलमेट सर में गंभीर चोटों से बचाता है जिससे दुर्घटना में मृत्यु की दर कम हो जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों द्वारा पुलिस से बचने के लिए नहीं अपितु अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाया जाय।

ये रहें मौजूद

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालक , परिवहन विभाग ,पूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित के द्वारा इस नीति का विभिन्न माध्यमों यथा होर्डिंग्स, बैनर ,पम्पलेट, न्यूज़पेपर आदि के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए तथा इस नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति को कड़ाई के साथ लागू किया जाए। जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत पेट्रोल पंपो व अन्य संस्थानों पर सोलर पैनल लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्रनाथ यादव , एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ,जिला पूर्ति अधिकारी, जनपद के पेट्रोल पंप संचालक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story