×

Hamirpur News: कुत्तों से सावधान! सर्दी खत्म होते ही फैली पार्वो बीमारी, अस्पतालों में लगी लाइन

Hamirpur News: फरवरी के आखिरी पखवारे से फैली यह बीमारी घातक रूप लेती जा रही है। औसतन एक से डेढ़ दर्जन बीमार कुत्ते प्रतिदिन पशु चिकित्सालय में लाए जा रहे हैं।

Ravindra Singh
Published on: 3 March 2025 8:23 PM IST
Parvo disease in widespread dogs after the cold is over
X

सर्दी खत्म होते ही फैली कुत्तों में पार्वो बीमारी, जानें क्या है लक्षण- (Photo- Social Media)

Hamirpur News: हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में सर्दी खत्म होते और गर्मी के दस्तक देते ही पालतू कुत्तों में पार्वो नामक बीमारी फैलने लगी है। फरवरी के आखिरी पखवारे से फैली यह बीमारी घातक रूप लेती जा रही है। औसतन एक से डेढ़ दर्जन बीमार कुत्ते प्रतिदिन पशु चिकित्सालय में लाए जा रहे हैं।

जीवाणु फैलकर दूसरों को चपेट में ले लेते हैं

पशुचिकित्सकों के अनुसार यह छुआछूत की बीमारी है। बीमार कुत्ते की पलटी से जीवाणु फैलकर दूसरों को चपेट में ले लेते हैं। तीन माह तक इस बीमारी का ज्यादा असर रहता है। इसकी चपेट में आने वाले कुत्तों की कभी कभी मौत भी हो जाती है।


पार्वो नामक बीमारी कुत्तों में फरवरी से लेकर अप्रैल के मध्य फैलती है। इस समय क्षेत्र में सैकड़ो कुत्ते इस बीमारी की चपेट में है। पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंकुर सचान ने बताया कि औसतन एक से डेढ़ दर्जन बीमार कुत्ते प्रतिदिन उपचार के लिए अस्पताल लाए जा रहे हैं।

ये है लक्षण

उन्होंने बताया कि बीमारी की चपेट में आने वाले कुत्तों को सबसे पहले बुखार आता है और बाद में यह पतले दस्त के साथ लगातार उल्टी करने लगते हैं। साथ ही खाना पीना छोड़ देते हैं। अगर समय रहते उपचार नहीं मिला तो मौत भी हो जाती है।

रहें सावधान

इस बीमारी का सर्वाधिक असर फरवरी से लेकर अप्रैल तक रहता है। इस बीमारी की चपेट में एक माह से लेकर 1 वर्ष तक के कुत्ते ज्यादा चपेट में आते हैं। 1 वर्ष से बड़े कुत्तों पर इस बीमारी का कम असर होता है। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह छुआछूत की बीमारी होती है। कुत्तों की उल्टी करने के बाद उससे फैलने वाले जीवाणु आसपास रहने वाले कुत्तों को चपेट में ले लेते हैं। जहां पर कुत्ते रहे उसे स्थान को साफ सुथरा अवश्य रखें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story