TRENDING TAGS :
Hamirpur News: हमीरपुर में धर्मांतरण का प्रयास, पुलिस ने 5 मौलानाओं को किया गिरफ्तार
Hamirpur News: 10 जनवरी को नूरुद्दीन अपने कुछ साथियों के साथ उर्मिला वर्मा के घर पहुंचे और मजार में फतिहा पढ़ने लगे। इसके बाद, आरोपियों ने उर्मिला के पति से धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला।
Hamirpur News: हमीरपुर के मौदहा नगर में एक हिंदू परिवार को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने वाले मौलानाओं के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। घटना 10 जनवरी की है, जब कुछ मुस्लिम मौलानाओं ने एक हिंदू महिला और उसके परिवार को बरगला कर धर्मांतरण का प्रयास किया। इसके बाद पीड़िता उर्मिला वर्मा ने कोतवाली मौदहा में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को हिरासत में लिया।
धर्म परिवर्तन का डाल रहे थे दबाव
पीड़िता उर्मिला वर्मा का कहना है कि वह पिछले दो साल से बीमार चल रही थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात नूरुद्दीन नाम के एक व्यक्ति से हुई थी, जो दावा करता था कि अगर वह अपने घर में मजार बनवाकर फतिहा पढ़वाएगी, तो उसकी तबियत ठीक हो जाएगी। 10 जनवरी को नूरुद्दीन अपने कुछ साथियों के साथ उर्मिला वर्मा के घर पहुंचे और मजार में फतिहा पढ़ने लगे। इसके बाद, आरोपियों ने उर्मिला के पति से धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला। जब उन्होंने मना किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 'उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम', धारा 251(2) BNS, और धारा 5(1) के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नूरुद्दीन, खालिद, इरफान और मोहम्मद हनीफ शामिल हैं, जबकि एक अन्य आरोपी मेराज हसन की पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरे नगर में चर्चाएं तेज हो गई हैं और पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।