TRENDING TAGS :
Hamirpur News: एसपी डॉ, दीक्षा शर्मा व उनकी टीम को मिला राष्ट्रपति वीरता पदक
Hamirpur News: अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए डॉ. दीक्षा शर्मा और उनकी टीम ने नियंत्रित फायरिंग से अपराधी को निष्क्रिय किया। घायल अपराधी बिल्लू दुजाना को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
Hamirpur News: गाजियाबाद पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक रहीं जिले की एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने गौतमबुद्धनगर के एक लाख के इनामी अपराधी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना को मुठभेड़ में मारी गिराया था। उस पर 28 मुकदमे दर्ज थे।
एसपी डॉ दीक्षा शर्मा की वीरता की कहानी
गाजियाबाद में तत्कालीन एएसपी डॉ. दीक्षा शर्मा स्वाट टीम और अन्य पुलिस बल के साथ इलाके में चेकिंग शुरू की। तभी सुबह 4:05 बजे दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर हिंडन बैराज पुल के पास अपराधी ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
डॉ. दीक्षा शर्मा ने तीन टीमों का गठन किया। स्वयं के नेतृत्व में उन्होंने फायरिंग के बीच अपराधी का सामना किया। अपराधी ने खंडहर की आड़ से फायरिंग की, जिसमें निरीक्षक अब्दुल रहमान और आरक्षी संदीप कुमार घायल हुए थे। बीपी जैकेट के कारण डॉ. दीक्षा शर्मा को गंभीर चोट नहीं लगी।
डॉ. दीक्षा शर्मा ने किया अदम्य साहस का प्रदर्शन
चेतावनियों को अनदेखा कर अपराधी लगातार फायरिंग करता रहा। अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए डॉ. दीक्षा शर्मा और उनकी टीम ने नियंत्रित फायरिंग से अपराधी को निष्क्रिय किया। घायल अपराधी बिल्लू दुजाना को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कर्तव्यनिष्ठा और साहस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके लिए डॉ. दीक्षा शर्मा और उनकी टीम को "राष्ट्रपति वीरता पदक" प्रदान किया गया।