×

Hamirpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा साले को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

Hamirpur News: घटना की सूचना मिलने पर पहुँची कानपुर नगर पुलिस और हमीरपुर पुलिस में सीमा क्षेत्र को लेकर असमंजस बना रहा।

Ravindra Singh
Published on: 7 April 2025 6:02 PM IST
Hamirpur News
X

Hamirpur News (Image From Social Media)

Hamirpur News: खूनी हाइवे 34 आज फिर खून से लाल हो गया। साले के तिलक में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार जीजा साले को मुख्यालय के यमुना पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसें में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसें को अंजाम देने के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक चालक बाइक को करीब 50 मीटर घसीटते हुए ले गया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची कानपुर नगर पुलिस और हमीरपुर पुलिस में सीमा क्षेत्र को लेकर असमंजस बना रहा। बाद में हमीरपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले और कानपुर नगर के सीमा क्षेत्र में यमुना पुल पर साले के तिलक समारोह में शामिल होकर कानपुर से लौट रहे जीजा दीपक एवं साले संजू को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक ट्रक में फंस गई और दोनों सवार ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक चालक बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से कुचलने के कारण दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और घर वालों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सगे जीजा साले की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story