×

Hamirpur Truck Accident: हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद सिलिंडर फटने से भड़की थी आग, चालक खलासी के साथ जिंदा जला

ट्रक में हुई आमने-सामने टक्कर में गैस सिलेंडर फटने से आग भड़की और ट्रक का चालक खलासी के साथ केबिन में फंसकर जिंदा जल गया था।

Ravindra Singh
Published on: 29 Dec 2024 6:05 PM IST
Fire sparked by cylinder rupture after two trucks collided on highway, with driver injured
X

two trucks collided on highway- (Photo- Newstrack)

Hamirpur Truck Accident: शनिवार को रात करीब 8:30 बजे हाईवे पर नवीन गल्ला मंडी के समीप पेट्रोल पंप के सामने डंपर एवं पशु आहार लदे ट्रक में हुई आमने-सामने टक्कर में गैस सिलेंडर फटने से आग भड़की और ट्रक का चालक खलासी के साथ केबिन में फंसकर जिंदा जल गया था। आग ने शराब लेने आए ग्राहकों की खड़ी दो बाइकों के साथ ट्रैक्टर एजेंसी के बाहर रखे कृषि यंत्रों को भी खाक कर दिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ जरूर गई। लेकिन पशु आहार लदा ट्रक सुबह तक सुलगता रहा। यहां रात से लेकर रविवार को दिनभर तमाशबीनों का मजमा लग रहा।

ट्रक के चालक व खलासी को संभलने का नहीं मिला मौका

शनिवार को रात करीब 8:30 बजे एक ट्रक पशु आहार लादकर कानपुर से भोपाल जा रहा था। जबकि डंपर कबरई से डस्ट लादकर कानपुर की तरफ जा रहा था। कस्बा पार करते ही पेट्रोल पंप के ठीक सामने दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद चंद सेकंड में एक जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई। यह धमाका पशु आहार लदे ट्रक की केबिन में रखे छोटे गैस सिलिंडर फटने से हुआ और ट्रक के चालक व खलासी को संभालने का मौका नहीं मिला और दोनों केबिन के अंदर ही जिंदा जलकर खाक हो गए। आग का बवंडर इतना तीव्र था कि उसने शराब ठेके के बाहर खड़ी दो बाईकों को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया और समीप ट्रैक्टर एजेंसी के बाहर रखे कृषि यंत्रों को जला दिया।

फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को बढ़ने से रोक दिया और तीन फायर बिग्रेड मशीनों ने आग पर काबू पाया। एक बाइक कस्बा निवासी वरदानी सोनकर की बताई जा रही है। जबकि दूसरी बाइक का अभी तक पता नहीं चल सका है। ट्रक की केबिन में फंसकर चालक शिवशरण कुमार सोनी (54) निवासी असोह थाना पहाड़ी चित्रकूट के रूप में ट्रक मालिक श्याम बिहारी त्रिपाठी निवासी यशोदा नगर कानपुर ने रविवार को थाने में आकर दी है।


ट्रक मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि वह खलासी को नहीं जानते हैं। वह पहली मर्तबा ही चालक के साथ जा रहा था। ट्रक कानपुर से पशु आहार लेकर भोपाल जा रहा था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 11:00 बजे आग पर काबू पाया और केबिन में जलकर खाक हुए चालक और खलासी के शवों को निकालकर मोर्चरी पहुंचा था। इस घटना को देखने के लिए शनिवार रात से लेकर रविवार को दिनभर घटनास्थल पर लोगों का मजमा लगा रहा।

ओवर टेकिंग बना हादसे की वजह

शनिवार को देर रात कस्बे की पेट्रोल पंप के पास हुए भीषण हादसे की वजह ओवरटेकिंग बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जो डंपर ट्रक से भिड़ा है। उस डंपर को पीछे से आ रहे डंपर ने ओवरटेक किया और तेजी के साथ गुजर गया। इस घटना में ट्रक चालक के साथ डंपर चालक और अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गए और एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताते हैं कि जिस डंपर ने डंपर को ओवरटेक किया था। उसकी डीजल टंकी फट गई थी और उसे डीजल बहने लगा था। जिसके निशान हाईवे में घटना के बाद काफी दूर तक लोगों ने देखे थे



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story