×

Hamirpur News: बस्ती से शराब का ठेका हटाए जाने की मांग, महिलाओं और बच्चों का जोरदार प्रदर्शन

Hamirpur News: तहसील परिसर में हाथों में तख्ती बैनर लेकर नारेबाजी कर धरने में बैठी ये महिलाएं और बच्चे किसी रैली का हिस्सा नहीं बल्कि शराब का ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारी है।

Ravindra Singh
Published on: 31 March 2025 3:20 PM IST
Hamirpur News: बस्ती से शराब का ठेका हटाए जाने की मांग, महिलाओं और बच्चों का जोरदार प्रदर्शन
X

बस्ती से शराब का ठेका हटाए जाने की मांग  (photo: social media )

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में रिहायशी बस्ती से शराब का ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों के साथ जोरदार प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।प्रदर्शनकारी महिलाओं के मुताबिक पूर्व में भी ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था। वहां से हटा कर महज 50 मीटर की दूरी पर स्थापित कर दिया गया है, जिसके कारण लोगों की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।

तहसील परिसर में हाथों में तख्ती बैनर लेकर नारेबाजी कर धरने में बैठी ये महिलाएं और बच्चे किसी रैली का हिस्सा नहीं बल्कि शराब का ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारी है। जिनकी मांग बस केवल इतनी है कि बस्ती में संचालित शराब के ठेके को बस्ती से बाहर किया जाये ताकि शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा की जाने वाली अभद्रता से परेशानी न हो। जिसके लिए पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है। जिसके बाद ठेके को वहां से हटाकर थोड़ी ही दूरी में खोल दिया गया है जिससे उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

शराब का ठेका बस्ती के बाहर किए जाने की मांग

मामला सरीला कस्बे के वार्ड नं 1 के हटवारा मुहल्ले का है। जहाँ की रहने वाली महिलाओं ने वार्ड में खुले शराब के ठेका नंबर एक को हटाकर बस्ती के बाहर किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे हुए तहसीलदार को ज्ञापन देकर तहसील परिसर में ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं। प्रदर्शनकारियों ने बस्ती से ठेका न हटाये जाने पर चक्का जाम कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story