×

काशी दौरे से पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मिले सैकड़ों बम, प्रशासन में मचा हड़कंप

मंगलवार को पितर कुंडा इलाके में बम मिलने की खबर से दहशत फैल गई। पिछले दिनों एक घर में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ दिनों पहले इसी तरह कूड़े के एक ढेर में भी बम फट चुका है। इस घटना में भी एक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

zafar
Published on: 20 Dec 2016 12:57 PM IST
काशी दौरे से पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मिले सैकड़ों बम, प्रशासन में मचा हड़कंप
X

काशी में बमों का ढेर मिलने से प्रशासन में हड़कंप, दो दिन बाद है PM मोदी का दौरा

वाराणासी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणासी दौरे के दिन पहले चेतगंज थाना क्षेत्र के पितर कुंडा इलाके में बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कूड़े के पास से सैकड़ों की संख्या में जिन्दा सुतली बम कब्जे में ले लिए। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बमों को निष्क्रिय कराया।

बम मिलने से हड़कंप

-मंगलवार को पितर कुंडा इलाके में बम मिलने की खबर से दहशत फैल गई।

-इससे पहले, पिछले दिनों एक घर में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी।

-कुछ दिनों पहले इसी तरह कूड़े के एक ढेर में भी बम फट चुका है।

-इस घटना में भी एक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

हो चुके हैं हादसे

-स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इस तरह के बम लगातार मिल रहे हैं।

-पिछले दो महीने में ही पांच बार यहां भारी संख्या में बम बरामद हो चुके हैं।

-लोगों का आरोप है कि इलाके में बम का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और पुलिस आंख पर पट्टी बांधे बैठी है।

-पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

काशी में बमों का ढेर मिलने से प्रशासन में हड़कंप, दो दिन बाद है PM मोदी का दौरा

काशी में बमों का ढेर मिलने से प्रशासन में हड़कंप, दो दिन बाद है PM मोदी का दौरा

काशी में बमों का ढेर मिलने से प्रशासन में हड़कंप, दो दिन बाद है PM मोदी का दौरा

काशी में बमों का ढेर मिलने से प्रशासन में हड़कंप, दो दिन बाद है PM मोदी का दौरा

काशी में बमों का ढेर मिलने से प्रशासन में हड़कंप, दो दिन बाद है PM मोदी का दौरा



zafar

zafar

Next Story