TRENDING TAGS :
नहीं सुनी गई गुहार, विकलांग ने कचहरी परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास
कौशाम्बी: जनपद मुख्यालय मंझनपुर के कलेक्टरेट परिसर में एक विकलांग ने मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया| लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे आग लगाने से पहले ही बचा लिया। करारी निवासी विकलांग बाबू लाल का आरोप है कि मंझनपुर ब्लाक प्रमुख ने उसकी जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है। अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत के बाद भी उसकी जमीन पर उसे कब्ज़ा नहीं मिला है।
सुरक्षाकर्मियों ने विकलांग को बचाया
नहीं हुई सुनवाई
-पीड़ित विकलांग का आरोप है कि मंझनपुर ब्लाक प्रमुख ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है।
-आलाधिकारियों से शिकायत के बाद भी पीड़ित को अपनी जमीन पर कब्ज़ा नही मिला।
-विकलांग ने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश भी नहीं सुने।
सत्ता का खौफ
-बाबू लाल ने कुछ महीने पहले करारी में जमीन खरीद कर बैनामा करा लिया था।
-आरोप है कि समाजवादी पार्टी के मंझनपुर ब्लाक प्रमुख ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया।
-तंग आकर बाबूलाल ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
-बाबूलाल का आरोप है, कि सत्ताधारी दल का नेता होने के चलते अधिकारी कब्जाधारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।