TRENDING TAGS :
विवेकानन्द में खुलेगी 'हैंड और फुट क्लीनिक', कृषि यंत्रों से घायलों का होगा इलाज
लखनऊ: राजधानी के स्वामी विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक में जल्द ही 'हैंड और फुट क्लीनिक' की शुरुआत होगी। कृषि कार्यों के दौरान मशीनों के इस्तेमाल के दौरान चोटिल या दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को इस क्लीनिक में बेहतर उपचार मिल सकेगा।
संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने बताया, कि '17 जुलाई से नियमित हैंड क्लीनिक और फुट क्लीनिक चलेगी। यह विशेष क्लीनिक सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को चलेगी, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया जाएगा।
अब तक हुई 8,000 सर्जरी
प्लास्टिक सर्जरी डे की पूर्व संध्या पर स्वामी मुक्तिनाथानंद ने बताया कि 'स्माइल ट्रेन यूएसए (एनजीओ) के सहयोग से विवेकानन्द पालीक्लीनिक संस्थान में प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने 10 वर्षों में लगभग 8,000 जन्मजात कटे होंठ एवं तालू के रोगियों की मुफ्त सर्जरी की है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
गौरतलब है कि सड़क यातायात और कृषि मशीनों के इस्तेमाल से होने वाली दुर्घटनाओं में हाथों और पैर के चोटिल होने वाले रोगियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके लिए प्लास्टिक सर्जरी की विशेषज्ञ सेवाओं की आवश्यकता होती है।
निशुल्क ओपीडी परामर्श
'विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस' के इस अवसर पर सभी रोगियों को निःशुल्क ओपीडी परामर्श प्रदान किया जाएगा एवं एक मधुमेह के पैर के रोगी का निःशुल्क माइक्रोसर्जरी व सर्जरी की जायेगी। विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक सदैव गरीब और असहाय रोगियों की सहायता एवं सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।