×

Hanuman Chalisa Row : MP नवनीत राणा का सीएम उद्धव पर आरोप- 'उन्हीं के इशारे मेरे घर को घेरा गया'

Maharashtra:नवनीत कौर राणा के घर के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक जमा हो गए। नवनीत राणा मुख्यमंत्री उद्धव पर निशाना साधते हुए बोलीं, कि उन्हीं के इशारे पर शिवसैनिकों ने मेरे घर को घेरा।

aman
Written By aman
Published on: 23 April 2022 1:09 PM IST
hanuman chalisa Row in maharashtra shiv sena protests mp navneet rana outside the house uddhav thackeray
X

mp navneet rana and uddhav thackeray (File Photo)

Hanuman Chalisa Row : महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Controversy) ने अब तूल पकड़ लिया है। दरअसल, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके पति रवि राणा ने शनिवार, 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री (Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का चैलेंज दिया था।

अब, सांसद नवनीत कौर राणा के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक जमा हो गए। शिवसैनिकों ने जमकर नारेबाजी भी की। नवनीत राणा मुख्यमंत्री उद्धव पर निशाना साधते हुए बोलीं, कि उन्हीं के इशारे पर शिवसैनिकों ने मेरे घर को घेरा है। सांसद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लगाने की अपील की है।

नवनीत- 'वो हमें क्या रोकेंगे'

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम आम जनता को परेशान नहीं करना चाहते हैं। बाला साहब के असली शिवसैनिक हमारे साथ हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होंगे।' नवनीत बोलीं, अगर उनके (उद्धव ठाकरे) विचार बाला साहब वाले होते, तो वे हनुमान चालीसा का विरोध कभी नहीं करते। सांसद ने मजाकिये लहजे में कहा, कि उन्हें तो यह भी पता नहीं चला कि हम मुंबई आए हैं। वो हमें क्या रोकेंगे।'

'मातोश्री' शिवसैनिकों का मंदिर

वहीं, एक शिवसैनिक का कहना है कि, 'हमने राणा दंपत्ति की चुनौती स्वीकार कर ली। उन्हें आने दो। हम उनका स्वागत करने और उन्हें 'महाप्रसाद' देने को तैयार हैं।' दूसरी तरफ, मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना सांसद अनिल देसाई (Anil Desai) बोले, 'मातोश्री' शिवसैनिकों का मंदिर है। हिंदुत्व शिवसेना और शिवसैनिकों के खून में है। कोई दूसरा हमें हिंदुत्व न सिखाए।'

नवनीत अड़ीं, मातोश्री के बाहर करूंगी पाठ

नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा पाठ को लेकर कहा, कि 'हमारे मुख्यमंत्री दो-ढाई साल से किसी भी जिले के दौरे पर नहीं गए। महाराष्ट्र में इतनी समस्याएं हैं। मगर, सीएम इस पर ध्यान नहीं दे रहे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं 100 प्रतिशत मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता।'

'मेरे घर में शिवसैनिक घुस रहे'

सांसद नवनीत राणा को उनके पति रवि राणा का भरपूर साथ मिल रहा है। रवि राणा ने कहा, उनके घर में शिवसैनिक घुस रहे हैं। घर के बाहर शिवसैनिकों ने बैरिकेड तोड़ दिए। वो कहते हैं, 'हमें मातोश्री जाने से रोका जा रहा। मगर, हम मातोश्री के बाहर जाएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story