×

काशी की गलियों में निकली शोभायात्रा, इस जयंती श्री हनुमान को 20 फीट की गदा समर्पित

आज हनुमान जयंती और इस अवसर पर शिव शंकर कि नगरी काशी लाल पताकाधारी श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के रंग में रंगी नजर आ रही है।पां

tiwarishalini
Published on: 11 April 2017 1:44 PM IST
काशी की गलियों में निकली शोभायात्रा, इस जयंती श्री हनुमान को 20 फीट की गदा समर्पित
X

वाराणसी : आज हनुमान जयंती और इस अवसर पर शिव शंकर कि नगरी काशी लाल पताकाधारी श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के रंग में रंगी नजर आ रही है।पांच सौ एक बड़े बड़े लाल पताका के साथ भक्तों की टोली निकल पडी संकट मोचन हनुमान के मंन्दिर में अपनी हाजिरी लगाने। इस बार हनुमान जी को 20 फ़ीट की गदा समर्पित की गई है।

काशी की गलियों में शोभायात्रा

-शिव की नगरी मंगलवार को पूरी तरह से हनुमान मय हो गई। हर ओर बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे थे।

-इस दौरान निकली भव्य शोभायात्रा ने काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी की पहचान का दर्शन कराया।

-इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती का उत्सव धूम-धाम से मनाया।

-मन और शरीर पर आस्था का ऐसा असर रहा कि झुलसा देने वाली धूप में भी श्रद्धालु नाचते-गाते और जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे।

-पिछले 15 दिनों से निकल रही हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के अंतिम दिन भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। यह ध्वज संकट मोचन जी महराज को समर्पित किया

-शोभायात्रा निकाले जाने से पहले संकट मोचन स्वरूप के छवि वाले बजरंगी कि ब्राह्मणों द्वारा भव्य आरती उतारी गई।

- सभी ने एक स्वर से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया ।हनुमान जी कि इस शोभायात्रा में भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप में शामिल पात्र सभी के आकर्षण के केंद्र रहे।

-नंगे पाव सभी भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया ।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story