×

गाजी-पाजी का टाइम खत्म...महंत राजू दास का विवादित बयान, वक्फ बोर्ड को बताया “बकवास बोर्ड“

Mahant Raju Das: राजू दास ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें इस तरह के मेले के आयोजन को अनुमति देती थीं। लेकिन अब इस पर बैन लगना चाहिए।

Shishumanjali kharwar
Published on: 31 March 2025 3:54 PM IST
mahant raju das
X

mahant raju das

Mahant Raju Das: अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब सुलतानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया उनका बयान फिर से चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा कि गाजी-पाजी का टाइम अब खत्म हो गया है। राष्ट्रवादियों का टाइम शुरू हो गया है। यहीं नहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वक्फ बोर्ड को “बकवास बोर्ड“ और “जमीन हड़पने का बोर्ड“ बताया।

सुल्तानपुर के चौक में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पहुंचे महंत राजू दास ने कुशभवनपुर में लगने वाले मेले पर आपत्ति जतायी। उन्होंने इसे “चोर, नीच, लुटेरे, बलात्कारी और राष्ट्रद्रोही“ लोगों का मेला बताया और प्रशासन से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी कर डाली।

मीडिया को संबोधित करते हुए राजू दास ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें इस तरह के मेले के आयोजन को अनुमति देती थीं। लेकिन अब इस पर बैन लगना चाहिए। यह हर भारतवासी, हिंदू और सनानती की मांग है। ऐसे लोग जिन्होंने लाखों मंदिर तोड़ दिये, माताओं-बहनों की इज्जत लूटी और कत्लेआम किया। ऐसे अपराधियों और आतंकियों का मेला लगना कतई ठीक नहीं है।

वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर क्या बोले राजू दास

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने वक्फ बोर्ड “बकवास बोर्ड“ और “जमीन हड़पने का बोर्ड“ बताया। उन्होंने कहा कि यह हिंदूस्तान है, सेक्युलर है। फिर भी मुसलमान रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एक देश, एक विधान, एक संविधान है। भारत को सेक्युलर बना दिया गया है। तो फिर यहां इस्लामिक कानून क्यों है?“

मुस्लिम आबादी पर सवाल उठाते हुए राजू दास ने कहा कि उनकी आबादी 40 करोड़ से ज्यादा हो गयी है। इसके बाद भी वह अल्पसंख्यक क्यों हैं?“ यह बयान सुल्तानपुर के चौक में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान आया। उन्होंने सिंध को अलग देश बनाने की वकालत की और कहा कि पाकिस्तान के तीन टुकड़े कर देने चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग भी की ओर कहा कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र में यह विषय उठना चाहिए ताकि इस मुद्दे पर चर्चा हो सके।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story