TRENDING TAGS :
हापुड़:ग्रामीणों की पहल, गौकशी पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम लोगों ने की पंचायत
एक तरफ जहां लोग नववर्ष मनाते देखे गए तो वहीं यूपी के जनपद हापुड़ में धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैडा में एक नई मिसाल कायम की गई है।जिसके तहत नव वर्ष के दिन एक पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें तय हुआ है कि गांव में अमन चैन कायम रखने के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करेंगे, अगर पुलिस की आवश्यकता पड़ी तो वह भी ली जाएगी।
हापुड़: एक तरफ जहां लोग नववर्ष मनाते देखे गए तो वहीं यूपी के जनपद हापुड़ में धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैडा में एक नई मिसाल कायम की गई है।जिसके तहत नव वर्ष के दिन एक पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें तय हुआ है कि गांव में अमन चैन कायम रखने के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करेंगे, अगर पुलिस की आवश्यकता पड़ी तो वह भी ली जाएगी।इस दौरान निर्णय लिया गया कि अगर गांव में कोई मादक पदार्थ बेचता है, जुआ खेलता है, गौकशी करता है या अन्य किसी भी प्रकार का ऐसा अवैध कार्य करता है जिससे गांव की शांति भंग होगी है तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा।गांव की इस अच्छी पहल से क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बन गयी है, लिए पच्चीस सदस्यों की कमेटी भी तय कर ली गई है।
यह भी पढ़ें.....5 साल पहले स्ट्राबेरी की खेती शुरू करने पर लोगों ने बताया था घाटे का सौदा, आज ये शख्स कर रहा है मोटी कमाई
आपको बता दें कि नववर्ष के पहले दिन ग्राम प्रधान मंसूर अली के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया।पंचायत में ग्राम प्रधान मंसूर अली ने लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीणों ने कहा, कि गांव में अवैध धंधे जोर पकड़ रहे हैं,इन पर अंकुश लगाना आवश्यक हो गया है।इनसे युवा पीढ़ी भी बर्बादी की ओर जा रही है। गांव की छवि सुधारने व अमन चैन कायम रखने के लिए आवश्यक है। हम सब लोग एकत्रित हो जाएं। एक पच्चीस सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाए, जिससें सदस्य इस काम को करें, उनकी बात मानते हुए कमेटी बना ली गई है। लोगों ने कहा कि जल्द ही इसका असर दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें.....KGMU ने शुरू की नेत्रदान को आसान बनाने की नई पहल
इस अवसर पर ईदवा प्रधान, अकरम अली, इंतजार अली, हाजी सुलेमान, नानक चंद, पूर्व प्रधान प्रसादी, शाकिब अली, नदीम, शाहीन व शौकीन आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें.....गौकशी को लेकर होने वाली घटना के लिए एसडीएम होंगे जिम्मेदार