TRENDING TAGS :
हापुड़:नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद
यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित गांव गोयना के समीप पुलिस ने छापा मारकर नकली उवर्रक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 50 कट्टे नकली उवर्रक,दो सौ कट्टे नमक,उवर्रक बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनिंयों के खाली कट्टे और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। मौके से चार मजदूरों को हिरासत में लिया गया है, जबकि फैक्ट्री स्वामी फरार है।
हापुड़ : यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित गांव गोयना के समीप पुलिस ने छापा मारकर नकली उवर्रक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 50 कट्टे नकली उवर्रक,दो सौ कट्टे नमक,उवर्रक बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनिंयों के खाली कट्टे और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। मौके से चार मजदूरों को हिरासत में लिया गया है, जबकि फैक्ट्री स्वामी फरार है। यह फैक्ट्री पिछले कई माह से संचालित थी। इस फैक्ट्री में बनाया जा रहे नकली उर्वरक की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपूर्ति की जा रही थी।
यह भी पढ़ें ......त्योहार से पहले जानिए असली नकली मावे और इसकी ‘पहचान का मंत्र’
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार दोपहर गांव गोयना के समीप नकली उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा, छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों को फैक्ट्री परिसर से भारी मात्रा में उवर्रक बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनियाें खाली कट्टे मिले। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली उवर्रक बनाने का सामान, नमक और तैयार नकली उवर्रक बरामद किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने फैक्ट्री में कार्यरत चार मजदूरों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए मजदूर गांव कबट्टा निवासी सागर, भूरा तथा सोनू और गांव पांची निवासी सचिन हैं। सागर और भूरा सगे भाई हैं।
यह भी पढ़ें ......अजब लुटेरों की गजब कहानी, नकली रिवाल्वर दिखा लूट लेते थे मुर्गियां, अरेस्ट
कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मोदीनगर मार्ग पर ज्योति ऑर्गेनिक केमिकल ट्रेडिंग के नाम से एक फैक्ट्री संचालित है। फैक्ट्री स्वामी जनपद मेरठ के धीरखेड़ा गांव निवासी रमन कसाना है। छापामार कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री परिसर से प्रसिद्ध कंपनियों के खाली कट्टे, नकली उर्वरक से भरे 50 कट्टे, दो सौ कट्टे नमक, गेरू से भरे कट्टे, बदरपुर और कई मशीन आदि बरामद किया गया है। फैक्ट्री में सबसे अधिक नकली पोटाश उवर्रक तैयार किया जाता था।
यह भी पढ़ें ......एटा: नकली दूध बनाने की फैक्ट्री चलाते हुए पकड़ा गया युवक, गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में नकली उर्वरक बनाकर बाजार में बेच दिया जाता था। पुलिस टीम लगातार फैक्ट्री स्वामी की तलाश में मेरठ सहित अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है। मजदूरों से पूछताछ जारी है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।