×

हापुड़ फैक्ट्री अग्निकांड हादसा : बुरी तरह से जले लोगों के मरने की संख्या बढ़ी, किसान मजदूर संगठन का प्रदर्शन

Hapur Boiler Explosion: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ में बीते दिन एक फैक्ट्री में आग लगने से कई मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में अब तक 13 मजदूरों की मौत हो चुकी है।

Avnish Pal
Written By Avnish Pal
Published on: 5 Jun 2022 1:35 PM IST
Hapur Blast
X

Hapur Blast (Image Credit : Social Media)

Hapur News : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखा बनाये जाने से विस्फोट (Hapur Boiler Blast) हो गया। विस्फ़ोट से लगी आग में मरने वालों की संख्या 12 से 13 तक जा पहुंची है। इस घटना को लेकर किसान मजदूर संगठन ने रविवार को फैक्टरी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मुआवजा देने की मांग

प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। किसान मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म सिंह राणा ने बताया कि 'हम प्रभावित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और अवैध रूप से संचालित सभी फैक्ट्रियों को सील कर कार्यवाही की मांग करते हैं।

वहीं इस, घटना को लेकर थाना धौलाना पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर में बताया गया है कि फैक्ट्री में अवैध पटाखों का निर्माण किया जा रहा था।

डीएम-एसपी का बयान

देश राजधानी दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित धौलाना तहसील में यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में स्थित फैक्टरी में करीब 25 से 35 लोग घटना के वक्त मौजूद थे, हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया था कि हादसे में कल 12 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हापुड़ डीएम मेधा रूपम ने बताया कि धौलाना की संबंधित इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला हुआ था, ऐसे में विस्फोटक सामान कैसे बन रहा था, इसकी जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई है और उसी अनुरूप जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डीएम ने बताया की यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में एक-एक फैक्टरी की जांच की जाएगी, जांच में कोई भी अधिकारी व जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, प्रशासन का प्रयास कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा मिले और उनमें से कुछ को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story