TRENDING TAGS :
Hapur News: विधायक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर अपराधी भेज रहा फ्रेंड रिक्वेस्ट
Hapur News: साइबर अपराधियों ने गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हरेन्द्र तेवतिया की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है।
Hapur News: साइबर अपराधियों ने गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हरेन्द्र तेवतिया की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। इस पर विधायक का फोटो लगाकर उनकी फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। गढ़मुक्तेश्वर विधायक ने लोगों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी देकर सतर्क रहने की अपील की है। विधायक हरेन्द्र तेवतिया ने कोतवाली में तहरीर भी दी है। वहीं एसपी से मिलकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएंगे।
गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में कुछ दिनों से फर्जी आईडी बनाने की कई शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं। साइबर अपराधी फर्जी आईडी बनाकर परिचितों को फ्रेड रिक्वेस्ट भेजते हैं, ओर कुछ देर के बाद मैसेंजर से पैसे की डिमांड करते हैं, जिससे कुछ लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ऑनलाइन उन्हें पैसे भी ट्रांसफ़र कर देते हैं।
गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेन्द्र तेवतिया इन दिनों पार्टी की ओऱ से दिल्ली में एमसीडी चुनाव में जनसंपर्क कर रहे हैं। विधायक ने बताया कि रविवार को उनको इस मामले की जानकारी हुई कि उनके नाम से किसी साइबर ठग ने फोटो व नाम लिखकर एक फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इंटरनेट जैसे फेसबुक, वाट्सएप के माध्यम से जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है।
गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आईडी बनाए जाने वाले साइबर सेल टीम के जरिए धरपकड़ की जाएगी। इसके लिए टीमों को लगाया गया है। उन्होंने भी लोगों से अपील की है कि किसी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने से पहले कंफर्म कर लें।