TRENDING TAGS :
Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
Hapur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर दिए गए निर्देश को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
Hapur News: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर दिए गए निर्देश को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की बात कहीं। इस दौरान जिलाधिकारी मेला को प्लास्टिक मुक्त बनाने का नारा देकर विभिन्न स्थानों पर टीम को तैनात करने के आदेश दिए।
कार्तिक पूर्णिमा मेले की समीक्षा बैठक
कार्तिक पूर्णिमा मेले की समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंची जिलाधिकारी मेधा रूपम, एसपी दीपक भूकर, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने सर्वप्रथम गंगा किनारे पूजन किया। यहां पर पंडित गोविंद शर्मा, पंडित विनोद शास्त्री, विवेक कृष्ण अत्री ने विधि विधान से पूजन कराया। पूजन के बाद गंगा किनारे सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
मेले के कार्यों पर सभी अधिकारी अपनी तैयारी पूरी कर ले: DM
बैठक मेंं जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की तैयारियों को लेकर पूर्व में की गई बैठक में दिशा-निर्देश दिए गए थे। उन कार्यों पर सभी अधिकारी अपनी तैयारी पूरी कर ले। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक की गई। बैठक में उन्होंने गंगा नगरी के कार्तिक पूर्णिमा मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेला को प्लास्टिक मुक्त किया जाए। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि मेले को प्लास्टिक मुक्त रखें। इसलिए मेले में विभिन्न स्थानों पर इसकी रोकथाम को लेकर टीम लगाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने न आए।
मेले में 22 थाने बनाए जाएंगे: SP
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय जिले के अलावा अन्य जिलों की पुलिस को बुलाया जाता है। मेले में 22 थाने बनाए जाएंगे। जिसमें दो थाने घाट पर तैयार किए जाएंगे। पशु दौड़ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मेले में बिना वर्दी के भी पुलिस को तैनात किया जाता है। मीना बाजार, मेरठ सेक्टर, दिल्ली सेक्टर सहित मनोरंजन क्षेत्र में पीएसी बल को तैनात किया जाता है। जबकि महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की अलग टीम तैनात की जाती है।
मेला क्षेत्र के सदर बाजार में 15 बैड का अस्पताल खोला जाएगा: CMO
मुख्य चिकित्सक अधिकारी सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मेला क्षेत्र के सदर बाजार में 15 बैड का एक अस्पताल खोला जाएगा। जहां पर संबंधित बीमारियों की जांच कर दवाईयों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा मेरठ, दिल्ली सेक्टर सहित पशु मेला में भी एक अस्पताल बनाया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेले को साफ-स्वच्छ रखने के लिए विभाग की ओर से सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी। दो शिफ्ट में उनकी टीम गंगा किनारे सहित मेला क्षेत्र में सफाई करेगी। जबकि खुले में शौच को रोकने के लिए अस्थायी शाैचालय, मोबाइल शौचालय बनाए जाएंगे।
''मेला क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए बनाई जाएगी आबकारी विभाग की टीम''
जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीम बनाई जाएगी। मेले में खाद्य सामग्री जांच के लिए संबंधित विभाग की टीम निरंतर जांच करेगी। मेले में प्रकाश व्यवस्था, टेंट व्यवस्था टीन व्यवस्था सहित सड़क, कांस का पूल आदि की व्यवस्था के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है। संबंधित ठेकेदाराें के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। जबकि गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हैडपंप की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की बात कहीं। जबकि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
विधायक ने की शिकायत
समीक्षा बैठक के दौरान मौजूद विधायक हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि पूर्व में आयोजित किए गए मेले में अतिथियों सहित जनप्रतिनिधियों को टेंट मिलने में काफी दिक्कत हुई थी। जिसको लेकर जिला पंचायत कार्यालय के कई चक्कर लगाने के बाद भी उनको संबंधित टेंट की व्यवस्था नहीं हुई थी। विधायक की शिकायत पर जिला पंचायत की एएमए ने संबंधित समस्या का निस्तारण करने के साथ सभी अतिथियाें को उचित व्यवस्था किए जाने की बात कही। उधर, उन्होंने कहा कि गंगा किनारे पक्के बांध के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शीघ्र ही उसका कार्य पूरा किया जाएगा।
अस्थायी सड़कों पर फंसी अधिकारियों की गाड़ी
मेला स्थल पर समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे कई अधिकारियों की गाड़ियां अस्थायी सड़कों का सही प्रकार से निर्माण न होने के कारण फंस गई। जिसके कारण आस पास में काम करने वाले किसानों के ट्रैक्टर के माध्यम से गाड़ियों को बाहर निकाला गया।
सड़क पर हुए जलभराव को शीघ्र खत्म करने के आदेश दिए
मेला स्थल पर समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंची जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मेला मार्ग के मुख्य सड़क पर हो रहे जलभराव को लेकर नाराजगी जाहिर की। यहां उन्होंने गढ़ नगर पालिका सहित पंचायत राज विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियाें को शीघ्र ही सड़क पर हो रहे जलभराव से निस्तारण किए जाने के आदेश दिए। जबकि नालों की सफाई निरंतर करने की बात कही।
सहयोग से सफल होगा मेला
जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर ने कहा कि मेला एक आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है। यहां पर स्थानीय सहित दूर दराज के जिले और प्रदेश के श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसलिए सभी के सहयोग से मेले के कार्य को पूरा करना होगा।
ये रहे मौजूद
मेला अधिकारी विवेक कुमार, एसडीएम प्रहलाद सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डाक्टर हरित कुमार, डिप्टी सीएमओ दिनेश खत्री, गढ़ खंड विकास अधिकारी विकास कुमार, अधिशासी अभियंता कृष्ण अवतार, सहायक खंड विकास अधिकारी संजय कुमार, सतीश शर्मा, एआरएम रणजीत सिंह, ईओ पालिका संजीवन राम, जेई पालिका प्रीति गुप्ता, देवी सहाय, आदेश कुमार, धर्मपाल सिंह निषाद, रविंद्र बिल्लू आदि मौजूद रहे।