×

हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार में 2 इनामी भाई

aman
By aman
Published on: 20 Feb 2018 12:47 PM IST
हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार में 2 इनामी भाई
X

हापुड़: प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर यूपी पुलिस आए दिन बड़ी कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला हापुड़ जिले का है। यहां मंगलवार (20 फरवरी) तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी। घायल अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

आज तड़के पिलखुवा कोतवाली इलाके के धौलाना रोड पर पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश धौलाना की तरफ भागने लगे। तभी बदमाशों की कार दीवार से टकरा गई। बदमाश कार से निकल जंगल की तरफ भागे।

हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार में 2 इनामी भाई

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश मोनू और टिंकल पर 15-15 हजार रुपए का ईनाम है। रिश्ते में दोनों भाई हैं। ये पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story