×

Hapur: ब्रजघाट में दो युवकों में मारपीट, दक्षिणा लेने को लेकर हुआ विवाद, VIDEO वायरल

Hapur: जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में दो युवकों में मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Aug 2022 2:44 PM IST
X

Hapur: ब्रजघाट में दो युवकों में मारपीट

Hapur: जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र (Garhmukteshwar Kotwali area) के ब्रजघाट में दो युवकों में मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों युवक हाथों में कुर्सी व प्रेशर कुकर लेकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं

श्रद्धालुओं की ओर से दक्षिणा लेने को लेकर हुआ विवाद

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र (Garhmukteshwar Kotwali area) के ब्रजघाट में कानून व्यवस्था लचर दिखाई दे रही है। बीते कुछ माह पहले भी ऐसे ही मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं आज ब्रजघाट तीर्थंनगरी में कुछ श्रद्धालु गंगा में स्नान करने बाद दान दक्षिणा दे रहे थे। जिसको लेकर दो युवकों में मारपीट का कहर देखने को मिला है। मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दोनों युवक हाथों में प्रेशर कुकर व कुर्सी लिए दिख रहे हैं, जिसमें दोनों युवक एक-दूसरे को खींचकर आपस भिड़ते नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ तमासीन दिखाई दे रही हैं। पूरा मामला तीर्थंनगरी ब्रजघाट का हैं जहां, पर दो युवकों में श्रद्धालुओं द्वारा दक्षिणा लेने को लेकर विवाद हो गया था।

ब्रजघाट क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद

ब्रजघाट क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं। स्थानीय पुलिस कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कस्बा सहित गांवों में पैदल मार्च कर रही है। उसके बाबजूद दबंग सरेआम मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह मामला तीर्थ नगरी में चर्चा का विषय बना हुआ है

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story