TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur: हाई कोर्ट का आदेश, शरबत पिलाकर दे भाईचारे का संदेश, इस शर्त पर मिली जमानत

Hapur News Today: हाईकोर्ट के आदेश पर केस से जुड़े दोनों समुदायों के लोग नेशनल हाईवे 9 पर राहगीरों को शरबत पिला रहे हैं।

Avanish Kumar
Published on: 1 Jun 2022 4:29 PM IST
X

भाईचारे का संदेश देने का आदेश 

Hapur News Today: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में सिम्भावली (Simbhaoli) के गांव सिखेड़ा (Sikheda Gaon) में धार्मिक यात्रा में लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में नवाब को पुलिस ने जेल भेजा था, जब ये मामला न्यायालय की दहलीज पर पहुंचा तो वहां से इस केस से जुड़े दोनों समुदायों के लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब (Ganga-Jamuni Tehzeeb) का हवाला देते हुए राह चलते राहगीरों को ठंडा पानी पिलाने को कहा गया, जिसके बाद नवाब युवक को हाईकोर्ट (High Court) जमानत दे दी है, और आज नेशनल हाईवे 9 पर नवाब भाईचारे का संदेश देते हुए राहगीरों को शरबत पिला रहा हैं।

क्या है पूरा मामला?

सिम्भावली के गांव सिखैड़ा निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर धार्मिक यात्रा में मौजूद लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले का आरोप लगाया था। इस मामले में सिंभावली पुलिस (Simbhaoli Police) ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी, पुलिस जांच में नवाब का नाम भी प्रकाश में आया था, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया था। वहीं इसी बीच एक समुदाय की तहरीर पर दूसरे समुदाये के कुछ ग्रामीणों को जेल भी जाना पड़ा था, अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने नवाब की याचिका पर गौरतलब करते हुए गंगा जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए जमानत दी है।

न्यायालय ने दोनों समुदायों से भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से राह चलते राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाने को कहा है। इस फैसले के बाद दोनों वर्गों के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया है। नवाब आज नेशनल हाईवे-9 (National Highway 9) स्थित सड़क किनारे राह चलते लोगों को भीषण गर्मी में शरबत पिला रहा है। काफी संख्या में लोग वहां रुक कर शरबत पी रहे हैं और भाईचारे के संदेश की सराहना भी कर रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story