×

Hapur: हापुड़ में तेल व्यापारी की फर्म और घर पर आयकर विभाग का छापा

Hapur Latest News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आयकर विभाग की टीम ने प्रदेश के प्रख्यात व्यापारी विजय कुमार की ऑयल मिल फर्म और घर पर छापेमारी अभियान चलाया।

Avnish Pal
Written By Avnish PalNewstrack Bishwajeet Kumar
Published on: 2 Jun 2022 11:57 AM IST
X

 Income tax department raid in Hapur (Image Credit : Social Media)

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में नगर के प्रमुख तेल व्यापारी विजय कुमार की ऑयल मिल, फर्म और घर पर बृहस्पतिवार सुबह आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने छापा मार दिया। एक साथ तीन स्थानों पर की छापेमारी से व्यापारी और व्यापारी नेताओं में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने दोनों स्थानों से कारोबार से जुड़े अभिलेखों के रिकार्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यूपी के बड़े व्यापारी हैं विजय कुमार

हापुड़ नगर निवासी विजय कुमार प्रदेेश स्तर के सरसों के तेल के कारोबारी हैं। अतरपुरा चौपला पर इनकी फर्म और घर है। जबकि दिल्ली रोड स्थित सबली गेट के सामने ऑयल मिल है। इसके अलावा मेरठ रोड की योगेश कालोनी में भी एक घर है। बृहस्पतिवार सुबह लगभग सात बजे गाड़ियों का काफिला इनकी फर्म के आफिस, ऑयल मिल और घर पर पहुंच गया। गाड़ियों से आयकर विभाग की टीमें निकलीं और अपनी पहचान बताते हुए एक-एक कर कर्मी अंदर दाखिल हुए। आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारी नेताओं और अन्य व्यापारियों में सरगर्मी तेज हो गई।

सूचना पर व्यापारी नेता अमन गुप्ता, अमित जौनी समेत अन्य व्यापारी नेता पहुंच गए। इन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों को जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही व्यापारी विजय कुमार को अनावश्यक परेशान न करने का भी अनुरोध किया। लोगों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम में 40 से अधिक अफसर-कर्मी मौजूद थे। जिन्होंने ऑयल मिल और फर्म से मिले कारोबारी रिकार्ड के अभिलेखों को कब्जे में ले लिया। साथ ही व्यापारी से जांच में सहयोग करने के लिए कहा। हालांकि इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों-कर्मियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story