×

Hapur News: कांटिनेंटल स्टील का आयकर सर्वे, सीआरपीएफ तैनात, संचालकों में बेचैनी

Hapur News: जनपद में आयकर विभाग की टीम मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कांटिनेंटल स्टील प्राइवेट लिमिटेड में पहुंची और सर्वे शुरू किया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 7 Dec 2022 3:32 PM IST
Hapur News
X

कांटिनेंटल स्टील का आयकर सर्वे

Hapur News: हापुड़ जनपद में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department Team) मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कांटिनेंटल स्टील प्राइवेट लिमिटेड में पहुंची और सर्वे शुरू किया। इस दौरान सीआरपीएफ की एक टुकड़ी ने फैक्ट्री के सभी आवागमन के रास्तों को बंद करते हुए किसी भी व्यक्ति के अंदर और बाहर जाने पर रोक लगा दी है।

फैक्ट्री मालिक के घर और प्रतिष्ठान पर एक साथ किया सर्वे शुरू

आयकर विभाग के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बीते कई दिनों से फैक्ट्री के मालिक के संबंध में आयकर संबंधी जानकारियां मिल रही थीं। इसी के क्रम में फैक्ट्री मालिक के घर और प्रतिष्ठान पर एक साथ सर्वे शुरू किया गया है। दो दिन पूर्व इसी फैक्ट्री के ठीक सामने स्थित ग्लोबल स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी राज्य जीएसटी की एसआईबी ने छापा मारते हुए कार्रवाई की थी।

ग्लोबल स्टील और कांटिनेंटल स्टील के एक ही मालिक

सूत्रों से यह भी पता चला है कि ग्लोबल स्टील और कांटिनेंटल स्टील के मालिक एक ही है। दोनों फैक्ट्रियां स्टील और स्क्रैप का कारोबार करती हैं। बुधवार को कांटिनेंटल स्टील पर गाजियाबाद से आई आयकर विभाग की टीम ने सर्वे शुरू किया। इस दौरान आयकर के विभाग के अधिकारी से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कार्रवाई पूरी होने तक किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने में असमर्थता जताई है।

पुलिस पर नहीं भरोसा साथ में आई सीआरपीएफ की टुकड़ी

मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को देख आसपास के फैक्ट्री संचालको में कौतूहल का विषय बन गया। आयकर विभाग अपने साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी लेकर आई है। सीआरपीएफ के जवानों ने फैक्ट्री के सभी दरवाजों को सील करते हुए उनपर सख्त पहरा बैठा दिया। स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक भी नहीं लगी जो आयकर विभाग का पुलिस के प्रति अविश्वास दर्शाता है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story