×

Hapur News: पितृ पक्ष अमावस्या को लेकर तीर्थ नगरी बृजघाट का निरीक्षण

Hapur News: बृजघाट के गंगा घाटों सहित बाजारों का किया निरीक्षण किया ताकि पितृपक्ष अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत व परेशानियों का सामना न करना पड़ेI

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 24 Sept 2022 4:29 PM IST
Hapur News Pitru Paksha Amavasya Additional SP Mukesh Chandra Brijghat regarding inspected
X

Hapur News Pitru Paksha Amavasya Additional SP Mukesh Chandra Brijghat regarding inspected (Social Media)

Hapur News: पितृ पक्ष अमावस्या पर तीर्थ नगरी बृजघाट में दिल्ली ,हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी बृजघाट पहुंचते हैं। आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर हापुड़ के एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने तीर्थ नगरी का निरीक्षण किया। जनपद अमरोहा के आला अधिकारियों के साथ रूट डायवर्जन को लेकर मीटिंग की। साथ ही तीर्थ नगरी बृजघाट के गंगा घाटों सहित मेन बाजार व बाजरों का किया निरीक्षण किया ताकि पितृपक्ष अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत व परेशानियों का सामना न करना पड़ेI

एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आने वाली पितृ पक्ष अमावस्या को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि लगातार पिछले 48 घंटों से बरसात हो रही है जिसके चलते यहां स्थानीय पार्किंग में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके चलते अतिरिक्त पार्किंग बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा डायवर्जन रूट प्लान के बारे में वार्ता की गई है डायवर्जन कहां-कहां से होगा और साथ ही कितनी पुलिस फोर्स कहां कहां किस पॉइंट पर लगाई जाएगी उसके लिए हमारी पूरी तैयारी की जा चुकी हैI

भारी वाहनों को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाएगा ताकि भारी वाहन कोई भी बृजघाट की तरफ नहीं आ सके उसके लिए हमने रूट डायवर्जन का मैप प्लान अलग से तैयार किया है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान के लिए पूर्णता बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी व मोटर बोट और गोताखोरों की व्यवस्था भी पूर्ण तरीके से की जाएगी ताकि आने वाले श्रद्धालुओं कोई किसी प्रकार की अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़ेI



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story