×

Hapur News: मां की ममता ने बोरवेल में गिरे बच्चे को आवाज से पहचाना, बच्चे की सेहत में है सुधार

Hapur News Today: फूलगढ़ी में खेलते हुए छह वर्षीय मुकबधिर मासूम बच्चा खेलता हुआ अचानक 50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 11 Jan 2023 7:16 PM IST
X

बोरवेल में गिरे बच्चे की मां। 

Hapur News: जनपद के थाना देहात क्षेत्र के फूलगढ़ी में खेलते हुए छह वर्षीय मुकबधिर मासूम बच्चा खेलता हुआ अचानक 50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। नगरपालिका का नलकूप पिछले करीब 4 वर्ष से बंद होने के बाद खंडहर में तब्दील था। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला बच्चे को निकालने के प्रयास में जुट गया था। स्थानीय पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने करीब साढे 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बच्चे को बाहर निकाल दिया था और अस्पताल भेज दिया था। फिलहाल बच्चे को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है, डॉक्टर का कहना है कि बच्चा स्वस्थ है ।

माता और पिता ने पुलिस प्रशासन का दिया धन्यवाद

दरअसल, आपको बता दें आज बच्चे की माता और पिता से जब बात की गई तो उन्होंने रोते हुए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। और कहा कि उनके बच्चे को वापस लौटकर एक नया जीवनदान दिया है। दरअसल फूलगढ़ी मोहल्ले के रहने मोहसिन घरों में पत्थर लगाने का काम करते हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मोहसीन का कहना है कि उन्हें पूरी घटना के बारे में पता नहीं था वह मजदूरी करने गए हुए थे परिवार के लोगों ने केवल इतना बताया कि बच्चे के साथ कोई घटना हो गई है जिसके बाद मोहसिन तुरंत वहां से भागे और मौके पर पहुंचे।

माता-पिता ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा बच्चा जिंदा बच सकेगा। वहीं, मोहसिन की पत्नी समरीन ने बताया कि उनका बच्चा बाहर खेल रहा था अचानक पता चला कि कोई बच्चा बोरवेल में गिर गया है जब वह मौके पर पहुंची और बच्चे की आवाज सुनी तो उन्होंने एक आवाज में ही अपने बच्चे की पहचान कर ली और उन्होंने बताया कि यह उन्हीं का बच्चा बोरवेल में गिरा है।

बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है: अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री

उनका कहना है कि उनका बच्चा बोल नहीं पाता है और सुन नहीं पाता है मगर जब बच्चे ने हल्की सी आवाज लगाई तो उसकी उस आवाज से ही मां की ममता ने उसको पहचान लिया। हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया है कि बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है और नीचे पैर की साइड में चोट लगी थी जिसकी वजह से टांके भी आए हैं मगर बच्चा अभी फिलहाल बिल्कुल ठीक है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story