×

Hapur: खादर क्षेत्र में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन हुआ अलर्ट

Hapur: बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने से बृजघाट गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे खादर क्षेत्र के गांवों से जुड़े अधिकांश रास्ते जलमग्न हो गए और खेतों में पानी आने लगा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Aug 2022 6:07 PM IST
X

गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर

Hapur: पहाड़ों क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश कारण गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी के जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर इलाके (Garhmukteshwar Area in Hapur) में येलो अलर्ट के निशान से 25 सेंटीमीटर नीचे रह गया है, जिसके चलते लोगों में चिंता बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं प्रशासन ने भी संबंधित राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को गांवों में पहुंचकर निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं।

बिजनौर बैराज से एक लाख 58 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

बिजनौर बैराज से एक लाख 58 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बृजघाट गंगा नदी का जलस्तर 198.45 मीटर से बढ़कर 198.65 पहुंच गया है, जिससे खादर क्षेत्र के गांव शाकरपुर, भगवतपुर,रेसे वाली मडैया, नयागांव अब्दुल्लापुर, चकलठीरा आदि गांवों से जुड़े अधिकांश रास्ते जलमग्न हो गए और खेतों में पानी आने लगा है, जिससे ग्रामीण दहशत में नजर आ रहे हैं, जिसको देखकर लगने लगा है कि गंगा का रौद्र रूप खादर क्षेत्र के लोगों को परेशानी बनेगा ।

कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

जंगल समेत आवागमन से जुड़े रास्ते पर जलभराव होने से खादर क्षेत्र के कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। सड़क किनारे रखे भी बिटौड़े जलमग्न हो गए हैं, जिससे ईंधन भी पानी भरने से ईंधन खराब हो गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को चुल्हा जलाने में भी परेशानी हो रही है। यहां धान की फसल हरी सब्जी समेत चारा भी पानी में डूबकर नष्ट हो रहा है।

बाढ़ से निपटने के पहले ही पूर्ण किए गए इंतजाम : तहसीलदार

तहसीलदार विवेक कुमार सिंह भदौरिया (Tehsildar Vivek Kumar Singh Bhadauria) ने बताया कि क्षेत्र में निगरानी व राहत और बचाव के लिए बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं और बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है हर घंटे जलस्तर की रिपोर्ट ली जा रही है इसके अलावा प्रशासन बाढ़ से निपटने के इंतजाम पहले ही पूर्ण कर चुका है खादर क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story