Hapur: कुख्यात अपराधी की 50 लाख की संपत्ति हुई अटैच, पुलिस ने की कार्रवाई

Hapur News Today: जनपद हापुड़ में कपूरपुर पुलिस गांव बाझेड़ा पहुंची और मुनादी कर 50 लाख रुपए की संपत्ति को अटैच कर दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Sep 2022 9:02 AM GMT
Hapur News
X

Hapur: कुख्यात अपराधी की 50 लाख की संपत्ति हुई अटैच

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Hapur News Today: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath Governmnet) माफियाओं और अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है, जहां माफियाओं और अपराधियों की संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार ऐसे अपराधियों की संपत्ति को अटैच कर रहे हैं, जो लंबे समय से अपराधिक इतिहास से जुड़े हुए हैं।

पुलिस प्रशासन ने अपराधी संपत्ति को किया अटैच

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भी पुलिस प्रशासन ने अपराधी संपत्ति को अटैच किया है। अपराधी हत्या के मामले (Criminal Murder Case) में जेल में बंद है जिसकी अचल संपत्ति को अटैच कर दिया गया है। कपूरपुर पुलिस (Kapurpur Police) गांव बाझेड़ा पहुंची और मुनादी कर 50 लाख रुपए की संपत्ति को अटैच कर दिया।

अपराधी के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

आपको बता दें कि कुछ दिनों के भीतर ही पुलिस ने माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत थाना कपूरपुर पुलिस ने भी जेल में बंद कुख्यात अपराधी माफिया यामीन उर्फ मुल्ला (Notorious criminal mafia Yameen alias Mulla) द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति को अटैच कर दिया। कुख्यात अपराधी का एक मकान और पानी के प्लांट की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। इस अपराधी के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत यह कार्रवाई इस अपराधी के खिलाफ पुलिस ने कर दी है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story