TRENDING TAGS :
Hapur News: यूरिया लेकर आई मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा हुआ बेपटरी, मालगोदाम पर हुआ हादसा
Hapur News: यूरिया लेकर मालगोदाम पर आई एक मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा बेपटरी हो गया। हालांकि, डिब्बा पलटा नहीं, बल्कि उसके दो पहिए (धुरी) पटरी से अलग हो गए।
Hapur News Today: रेलवे अधिकारियों की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है। इस बार यूरिया लेकर मालगोदाम पर आई एक मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा बेपटरी हो गया। हालांकि, डिब्बा पलटा नहीं, बल्कि उसके दो पहिए (धुरी) पटरी से अलग हो गए। पहिए पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रेलवे के इंजीनियरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली से मुरादाबाद की ओर से आ रही कई ट्रेनों को धीमी गति से स्टेशन पर लाया गया। हालांकि, इसके चलते कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। क्रेन की मदद से पहियो को पटरी पर रखा जा रहा है। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया जाएगा।
बोगी के पहिए हुए बेपटरी
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे यूरिया से लदी एक मालगाड़ी हापुड़ जंक्शन पर आ रही थी। जब वह मालगोदाम के यार्ड की तरफ चली तभी लोको पायलट ने ट्रेन को ज्यादा पीछे ले गया। ज्यादा पीछे जाने के कारण ट्रेन की सबसे आखिरी बोगी के दो पहिए बेपटरी हो गए। करीब 10 मीटर तक जब ट्रेन आगे की ओर बढ़ी तो अचानक से ट्रेन के नहीं खिसकने पर चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
क्रेन की मदद से डिब्बे को हटाकर पटरी पर रखा गया
सूचना मिलने के बाद रेलवे इंजीनियरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे के दो पहियों को बेपटरी देखा। इसके बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई, लेकिन दिल्ली से हापुड़ जंक्शन की ओर आने वाली ट्रेनों को धीमी गति से जंक्शन पर लाया गया। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मालगाड़ी ज्यादा पीछे जाने की वजह से बेपटरी होने की बात सामने आ रही है। फिर भी विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कराई जा रही है। क्रेन की मदद से पहियों को पटरी पर रखने का काम किया जा रहा है।