×

हापुड़: पूर्व सपा नेता के फार्म हाउस पर नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप

aman
By aman
Published on: 19 Feb 2018 3:06 PM IST
हापुड़: पूर्व सपा नेता के फार्म हाउस पर नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप
X
हापुड़: पूर्व सपा नेता के फार्म हाउस पर नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप

हापुड़: जिले के पूर्व सपा नेता के फार्म हाउस पर एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले तो नाबालिग लड़की को उसके पड़ोसी गांव के रहने वाले एक लड़के ने शादी की बात कहकर धोखे से घर से बुलाया। फिर पूर्व सपा नेता के फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रविवार (18 फरवरी) पूरी रात उसके साथ रेप किया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने जब पुलिस को आपबीती सुनाई, तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि पूर्व सपा नेता का नाम सतपाल यादव है। उसी के फार्म हाउस पर इस घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में एडिशनल एसपी राममोहन सिंह ने कहा, 'मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई है।'

क्या है मामला?

थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को उसके पड़ोस के भोवापुर के रहने बादल यादव नाम के युवक ने रविवार रात किसी बहाने से घर से बुलाया। इसके बाद वह पूर्व सपा नेता के NH-24 स्थित RK फार्म हाउस पर ले गया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक ने पूरी रात उसे बंधक बनाकर रेप किया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बादल मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने इस पूरी घटना की सूचना फोन पर अपने परिजनों को दी। उसके परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़ित लड़की को थाने ले गए।

रेप व पास्को एक्ट में केस दर्ज

पुलिस ने शिकायत पर आरोपी बादल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक के खिलाफ रेप व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story