×

Hapur News: 7 माह के बच्चे की मौत, जबरन टीका लगाने का लगा आरोप

Hapur News: निमोनिया से पीड़ित सात माह के बच्चे को जबरन तीन टीके लगाए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ने से बच्चे की मौत हो गई।

Pulkit Sharma
Published on: 12 Jan 2023 4:04 PM IST
Hardoi News
X

सात माह के बच्चे की मौत। (Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के तहसील क्षेत्र के ग्राम गोयना में निमोनिया से पीड़ित सात माह के बच्चे को जबरन तीन टीके लगाए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। पांच घंटे बाद शरीर नीला पड़ा तो मासूम को परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। इकलौती संतान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, पीडि़त परिवार ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

सपा मीडिया ने ट्वीट करके की कार्रवाई की मांग

वहीं, समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने इस मामले में ट्वीट करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। गोयना निवासी दीपांशु ने बताया कि उसके सात माह के बच्चे किट्टू को निमोनिया की शिकायत थी, जो धीरे धीरे स्वस्थ हो रहा था। मंगलवार को घर पर उसकी पत्नी आशा अकेली थी। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग से कुछ कर्मचारी उसके घर आए और बच्चे को टीका लगवाने की बात कही। आशा ने बताया कि कर्मचारियों से वह लगातार यही कहती रही कि उसके बच्चे को बुखार है, ऐसे में टीका न लगाएं।

लेकिन महिला कर्मचारी ने यह कह दिया कि टीका लगने से बच्चे को कोई परेशानी नहीं होगी, इसकी जिम्मेदारी हमारी है। जबरन बच्चे को तीन टीके लगाए गए, आरोप है कि दो टीके जांघ में लगे और एक टीका कंधे की जगह गर्दन में लगाया गया। इसके बाद से ही बच्चा दर्द से करहाने लगा।

ये है मामला

मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे बच्चा अचेत होने लगा और उसके होठ भी नीले पड़ने लगे। दीपांशु तुरंत ही बच्चे को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गया। लेकिन वहां जाते ही मां की गोद में मासूम ने दम तोड़ दिया। इकलौती संतान की मौत से मां बाप का रोकर बुरा हाल था, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों में भी कोहराम मचा हुआ था। पीडि़त परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

नियमित टीकाकरण का अधिकांश कार्य आशा, एएनएम को ही पूरा करना होता है। लेकिन गोयना में जिस तरह बुखार से पीड़ित बच्चे को टीके लगाए गए, वह प्रशिक्षण पर भी सवाल खड़ा करता है। बुखार की जानकारी देने पर भी बच्चे को टीका लगाया गया, जो उसकी जान जाने का कारण बना। मासूम की मौत वाला परिवार बेहद गरीब है, किसी तरह परिवार गुजर बसर कर रहा है। एकलौते पुत्र का निधन होने पर परिवार के सदस्य शोक में हैं। वही जिले के सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने कहा की इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story