TRENDING TAGS :
Hapur News: बरात लेकर निकले तो बना दूंगा श्मशान, घटना को अंजाम देने वाला निकला चचेरा भाई
Hapur News: पोस्टर पर दूल्हे को बारात लाने पर घर को शमशान बनाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे पोस्टर को देखकर परिजन दंग रह गए थे ,वही पीड़ित परिवार ने घटना की रिपोर्ट सिंभावली थाने में दर्ज कराई गई।
Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले दूल्हे के घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर चस्पा कर ज्वलनशील पदार्थ की बोतल रखकर और फायरिंग करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दूल्हे के घर के बाहर पोस्टर व ज्वलनशील पदार्थ बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि, दूल्हे के ही चचेरे भाई ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को दिया था अंजाम ।
इस तरह वारदात को शातिर ने दिया था अंजाम
पोस्टर पर दूल्हे को बारात लाने पर घर को शमशान बनाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे पोस्टर को देखकर परिजन दंग रह गए थे ,वही पीड़ित परिवार ने घटना की रिपोर्ट सिंभावली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला जल्दी से कुछ समझ में नहीं आ सका, लेकिन पुलिस की जांच जारी रही। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिजन से किसी पुरानी रंजिश की जानकारी की तो जानकारी हासिल हई कि परिवार में ही उनकी रंजिश चली आ रही है।
16 फरवरी को होनी थी शादी
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक का रिश्ता गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से पक्का हुआ था। 16 फरवरी को बारात गढ़मुक्तेश्वर में जानी है। वही दस दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हे के घर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ की बोतल फेंककर फायरिंग की थी। परिजन जैसे ही घर के बाहर आए तो आरोपी मौके से फरार हो चुका था। इस दौरान परीजनो ने घर की दीवार पर पोस्टर लगे हुए देखे थे।जिससे देखकर वह भयभीत हो गए ।
पुलिस आरोपी से अभी भी दूर
सिंभावली पुलिस ने इस मामले की जांच की तो घटना में नया खुलासा खुलकर सामने आया। थाना निरीक्षण शैलेश कुमार जानकारी देते हुए बताया कि दूल्हे के चाचा का बेटा अंकुर कुछ दिन पूर्व ही अवकाश लेकर घर आया था, लेकिन इस दौरान वह गांव में नहीं आ सका। मात्र एक दिन कुछ देर के लिए वह गांव आया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। संबंधित आरोपी के माेबाइल की लोकेशन की जांच करने पर पुलिस को सारा मामला समझ में आ गया।