×

हापुड़ : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत

Manali Rastogi
Published on: 17 Nov 2018 12:34 PM IST
हापुड़ : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत
X

हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ में तेज रफ्तार देखने को मिला है जहां तेज रफ्तार ने तीन की जान ले ली है थाना देहात क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 पर शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: अमा जाने दो: ईर-बीर बोले विकास हुआ, फत्ते बोले घंटा!

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब दस बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक गढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। हापुड़ बाइपास राष्ट्रीय राज मार्ग-9 पर देहात थाने से आगे करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बाइक रैली के लिए बड़ा हुजूम झूलेलाल पार्क पहुंचा, डिप्टी सीएम करेंगे शुरुआत

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों की पहचान जिला बुलंदशहर के स्याना निवासी गुलजार। दिल्ली के किरावल निवासी अरशद और जिला अमरोहा के डिडोली निवासी तारिक के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद: सबरीमाला कर्मा समिति ने केरल बंद बुलाया,बढ़ा बवाल

डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक हादसा हो गया मौके पर पहुँचकर देखा तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी है। बाइक सवार को अस्पताल लाया गया है जिनकी मौत हो चुकी है। फिलहाल तीनो के शवों को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story